Loksabha Chunav 2024 : हाल-ए-विपक्ष : भाजपा की साथ क्यों जा सकते हैं जयंत चौधरी, INDIA गठबंधन की राह होगी मुश्किल 

Loksabha Chunav 2024

Loksabha Chunav 2024 : हाल-ए-विपक्ष : भाजपा की साथ क्यों जा सकते हैं जयंत चौधरी, INDIA गठबंधन की राह होगी मुश्किल

Published By Anil Katariya

Loksabha Chunav 2024 : नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद INDIA गठबंधन बिलकुल धराशाई हो गया है। लालू यादव, हेमंत सोरेन, भूपेंद्र हुड्डा आदि पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। अगले कुछ दिनों में कुछ और नेता भी ED के शिकंजे में जकड़े जा सकते हैं। आगामी 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों का चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में जो नेता राज्यसभा जाने का सपना संजोए हैं। ऐसे में अगर इन नेताओं को राज्यसभा नहीं भेजा जाता तो वे तमाम नेता भी पाला बदलकर भाजपा का रुख कर सकते हैं।

Loksabha Chunav 2024

उधर सूत्रों से ख़बर मिली है कि चौधरी अजित सिंह के समय की नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कुछ डील की फाइलों की धूल साफ कर दी गई है। चौधरी साहब तो चले गए परंतु खेल के लाभार्थियों को यहां से लेकर दुबई तक घेरने की तैयारी हो गई है। ऐसी सूरत में रालोद भी एनडीए में चला जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। क्योंकि चौधरी साहब के जाने बाद उड्डयन मंत्रालय की फ़ाइलों की जाँच होती है रालोद का सफर खतरे में जा सकता है। यही वजह है कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी NDA में शामिल हो सकते हैं। Loksabha Chunav 2024

ये भी पढ़िए …  बीजेपी के लिए इतने मुफीद क्यों हैं नीतीश, बनी बनाई सरकार तोड़कर NDA में क्यों हुए शामिल ?

Grand Alliance

हालांकि अब भी रालोद भाजपा का बहुत कुछ बिगाड़ने की स्थिति में नहीं है। फिर भी रालोद को साथ लेकर भाजपा यूपी में INDIA गठबंधन का माहौल खराब कर सकती है। जबकि रालोद भी इस बात से भली भांति वाफिक है कि INIDA गठबंधन में रहकर एक सीट जीतना भी मुश्किल है। यही कारण है कि जयंत चौधरी लोकसभा लड़ने से डर रहे हैं। Loksabha Chunav 2024

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts