प्रयागराज : प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों लाला बाजार में रविवार को आयोजित कांग्रेस की जनसभा में पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हाथापाई के बीच वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि कार्यकर्ता अति उत्साह में आमने-सामने आ गए थे। पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है।
रविवार को फूलपुर में उपचुनाव से पहले आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शामिल हुए थे। इस दौरान उपचुनाव में टिकट के दावेदारों में अपनी ताकत आजमाने की होड़ मची रही। इस मामले में कई दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दावेदारों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव और वरिष्ठ नेता मनीष मिश्रा भी शामिल हैं। दोनों दावेदारों के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। UP News
इसी बीच एक दावेदार के समर्थक का दूसरे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों तरफ से लात-घूंसे चलने लगे। मौके पर अफरातफरी मच गई। कार्यकर्ताओं में हाथापाई और हंगामा होता देख उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधान परिषद की नेता आराधना मिश्रा मोना मंच से नीचे उतरीं और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब दोनों पक्ष शांत नहीं हुए तो वह कार्यकर्ताओं के बीच बैठ गईं। फिर दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया गया। UP News
इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि कार्यकर्ताओं में काफी जोश था। इसी के चलते वे आमने-सामने आ गए। उनके बीच किसी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई है। उन्हें समझा दिया गया है। उधर, कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट को लेकर क्षेत्र में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। फूलपुर क्षेत्र के बाजार और चौराहों पर लोग दिनभर इसकी चर्चा करते रहे। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। UP News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...