UP Loksabha Election : श्रावस्ती में गरजी बसपा सुप्रीमो मायावती, बोली- EVM में गड़बड़ी हुई तो भाजपा की सरकार बनना तय है
Published By Roshan Lal Saini
UP Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को उत्तर प्रदेश श्रावस्ती जिले में पहुंची थी। मायावती ने कटरा के पर्यटन मैदान में बसपा की ओर से मंडल स्तरीय प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए न सिर्फ बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की बल्कि भाजपा और सपा-कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरह पूंजीवादी सोच के चलते भाजपा सरकार के राज में भी दलित, गरीब, मुस्लिम व आदिवासियों का उत्थान नहीं हुआ। वहीं ऊंची जाति के गरीबों का भी कोई भला नहीं हो पाया। उधर ब्राह्मणों की हालत समाजवादी पार्टी ने खराब कर दी थी। वर्तमान में बीजेपी सरकार भी वही कर रही है। UP Loksabha Election
ये भी देखिए … मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को श्रावस्ती जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी। जनसभा को संबोधित करते मायावती ने कहा कि “बीजेपी की केंद्र सरकार जो नि:शुल्क खाद्यान्न गरीब जनता को दे रही है। वह अपने पैसे से नहीं बल्कि आपके ही टैक्स के पैसे से दे रही है। बीजेपी व उनके सहयोगी दलों के जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक व द्वेषपूर्ण नीतियों के कारण उनकी कथनी व करनी में अंतर है। इससे लगता है कि बीजेपी सत्ता में वापस आने वाली नहीं है। आम लोगों में चर्चा है कि यदि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी। इस बार उनकी कोई जुमलेबाजी और गारंटी नहीं चलेगी।” UP Loksabha Election
ये भी देखिए …
मायावती ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में कहा कि “हमारे देश में बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिस पर इलेक्टोरल बॉन्ड मामले का कोई आरोप नहीं है। जबकि दूसरी पार्टियों ने धन्ना सेठों व पूंजीपतियों से खूब पैसा लिया हुआ है। कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टियां देश की जनता को गुमराह कर सत्ता में आना चाहती हैं। पूंजीपतियों की पोषक इन पार्टियों के वायदों में न फंस इन्हें सत्ता से बाहर कर दें। आजादी के बाद देश पर सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी का शासन रहा है। अपनी गलत नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।” UP Loksabha Election
पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर कल हुआ दूसरे चरण का मतदान, क्या रहेंगे समीकरण
उन्होंने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है। सब एकजुट होकर बसपा प्रत्याशियों को वोट देकर पूंजीवादी पार्टियों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखने का काम करें। इसी में सर्वसमाज और देश की भलाई है। इस दौरान श्रावस्ती, कैसरगंज, गोंडा व बहराइच के पार्टी प्रत्याशी सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे। UP Loksabha Election