UP Lok Sabha Election : MP अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने राजनीति में की एंट्री, अखिलेश यादव की सलाह से संभालेंगी पिता की विरासत 

UP Lok Sabha Election

UP Lok Sabha Election : MP अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने राजनीति में की एंट्री, अखिलेश यादव की सलाह से संभालेंगी पिता की विरासत

Published By Special Desk News14Today..

UP Lok Sabha Election : इन दिनों सोशल मिडिया पर सपा प्रत्याशी एवं गाजीपुर से सांसद अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी की कुछ तस्वीरें तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरें सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लोकसभा चुनाव में मद्देनजर नुसरत अंसारी न सिर्फ चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं बल्कि शिवमंदिर में दर्शन और कीर्तन में शामिल हो रहीं हैं। अंसारी परिवार की महिला का चुनाव में शक्रिय होना सियासतदानों को सोचने के लिए मजबूर कर रहा है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव नुसरत अंसारी को पिता अफ़ज़ाल अंसारी की जगह प्रत्याशी बना सकते हैं।

UP Lok Sabha Election

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पार्टी नेताओं के साथ प्रत्याशियों के परिजन भी अब प्रचार में कूद पड़े हैं। ख़ास बात ये हैं कि मुस्लिम प्रत्याशियों के घर की बेटियों ने भी प्रचार की जिम्मेदारी संभाल ली है। ऐसे में अगर हम गाजीपुर से सांसद अफ़ज़ाल अंसारी की बात करें तो उनकी बेटी नुसरत अंसारी इस चुनाव में एक्टिव दिख रही हैं। चुनाव प्रचार करती नुसरत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नुसरत अंसारी अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं। उन्हें गाजीपुर के एक शिव मंदिर में जल चढ़ाते और मंदिर में कीर्तिन करते देखा गया। UP Lok Sabha Election

 

नुसरत अंसारी का राजनीती में शक्रिय होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सियासतदानों का मानना है कि नुसरत अंसारी अपने पिता अफ़ज़ाल अंसारी की सीट से इस चुनाव में नामांकन की तैयारी में हैं। राजनीति में अचानक हुई नुसरत की एंट्री पहले ही दिन सुर्खियां बनी हुई है। नुसरत अंसारी परिवार की पहली महिला हैं जिसने पिता की विरासत संभालने के लिए राजनीति में कदम रखा है। नुसरत अंसारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। UP Lok Sabha Election

 

दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके घर मातमपुर्सी को पहुंचे थे। जहां सपा मुखिया ने नुसरत समेत अंसारी परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी थी। इस दौरान अखिलेश यादव ने अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते राजनितिक गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि सपा प्रमुख की पहल पर ही नुसरत अपने पिता अफ़ज़ाल अंसारी की राजनीतिक विरासत को संभालने को तैयार हुई हैं। UP Lok Sabha Election

ये भी पढ़िए …  सैम पित्रोदा के ब्यान पर छिड़ गई बहस, इमरान मसूद ने बताया व्यक्तिगत ब्यान, पीएम मोदी पर निकाली भड़ास

गाजीपुर लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में मतदान होना है। बावजूद इसके राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी और नेता दमखम के साथ जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तो मतदाताओं से मिलकर उनका मन-मिजाज टटौलने के साथ पक्ष में लाने की जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अब तो आलम यह देखने को मिल रहा है कि जीत पक्की करने के लिए प्रत्याशी के परिवार के लोग भी मैदान में उतर गए हैं। नकद सभाओं से लेकर डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। UP Lok Sabha Election

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

गाजीपुर के सियासतदानों में उस वक्त खलबली मच गई जब अचानक से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने पिता के चुनाव प्रचार का जिम्मा ले लिया। नुसरत सपा महिला विंग के साथ पिता के पक्ष में महिलाओं से मिल वोट देने की अपील करने निकल पड़ी। नुसरत अंसारी ने पिता को जीताने के लिए मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू परिवारों में भी जाकर वोट मांग रही है। इस दौरान नुसरत मंदिरों में मत्था टेक और कीर्तन करते दिखाई दे रही है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। UP Lok Sabha Election

ये भी पढ़िए … नाबालिग छात्रा के साथ हिस्ट्रीशीटर करता रहा सामूहिक दुष्कर्म, तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, छात्रा ने आपबीती बताई तो सबके उड़ गए होश

गौरतलब है कि गाजीपुर सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। सातवे चरण के मतदान के लिए सात मई से 14 मई तक नामांकन किया जाना है। गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 2936 बूथ है जहां 20 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर अपनी पसंद का सांसद चुनेंगे। इस सीट सपा ने अफजाल अंसारी, भाजपा ने पारस नाथ राय तो बसपा ने डा.उमेश सिंह को मैदान में उतारा है। UP Lok Sabha Election

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts