UP Crime : फिल्म “दृश्यम 2” देख डीएम परिसर में दफनाया महिला का शव, जिम ट्रेनर की हरकत से पुलिस कार्यशैली पर उठ रहे सवाल 

UP Crime

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में न सिर्फ दिल दहला देने वाली बल्कि हर किसी को हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कारोबारी की पत्नी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता का शव डीएम कंपाउंड से सटे ऑफिसर्स क्लब परिसर से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर की निशानदेही पर शव बरामद किया है। आरोपी ने पहले तो पुलिस को खूब दौड़ाया। उसने पहले पुलिस को बताया कि उसने शव को गंगा में एक टीले पर फेंक दिया है। इस पर पुलिस ने नाव के जरिए गंगा में शव की तलाश की। जब कुछ पता नहीं चला तो आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने सच उगल दिया।

UP Crime

बड़ा सवाल यह है कि कानपुर के जिलाधिकारी के आवासीय परिसर में इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद शव वहीं दफना दिया गया और पुलिस-प्रशासन समेत किसी को भनक तक नहीं लगी। आखिर इतनी सुरक्षा के बावजूद उसने महिला का शव परिसर में कैसे दफना दिया? महिला के अपहरण के आरोपी जिम ट्रेनर को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसने यह बात कबूल कर ली। इस पर पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की तलाश के लिए खुदाई शुरू कर दी।

आपको बता दें कि कारोबारी राहुल ने चार महीने पहले दी गई शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी के बैंक खातों से लाखों की नकदी और घर से सारे जेवरात गायब हैं। इसके बाद भी जब पुलिस ने मामले को हल्के में लिया तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। पति राहुल ने बताया कि जब मामले की गुहार ऊपर तक लगाई गई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई। हत्या की वजह पूछने पर राहुल ने कहा कि पुलिस ही बताएगी। हालांकि वह अपनी पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच संबंध की बात से इनकार करता रहा। UP Crime

UP Crime
दरअसल वीआईपी रोड पर जिलाधिकारी आवास से सटे ऑफिसर्स क्लब और उसके आसपास बने सरकारी आवासों में न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। बड़े कारोबारियों के भी वहां फ्लैट और मकान हैं। खास बात यह है कि वह महिला को इस बेहद सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर कैसे ले गया। वहीं महिला की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया गया। अब सवाल यह उठता है कि इसके बाद भी जिम ट्रेनर ने वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसी जगह को सुरक्षित क्यों समझा। आरोपी जिम ट्रेनर जिलाधिकारी और ऑफिसर्स क्लब में कुछ लोगों को ट्रेनिंग देने जाता था। डीएम कार्यालय में तैनात एक कर्मी से उसकी नजदीकी होने की बात भी सामने आई है।

ये भी पढ़िए … मामा के साथ मिलकर भाई ने दिव्यांग भाई की कर दी हत्या, बोले नशे की लत से थे परेशान 

उधर, पूछताछ में आरोपी जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया कि एकता और जिम ट्रेनर के बीच संबंध थे। उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया था। इसी बात पर एकता का उससे झगड़ा हुआ। इससे नाराज होकर जिम ट्रेनर ने कार में ही उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को डीएम परिसर में लाकर दफना दिया गया।घटना जून माह में ही अंजाम दी गई थी। UP Crime

UP Crime
पुलिस के मुताबिक़ रात करीब साढ़े 12 बजे महिला का शव भी बरामद कर लिया गया। 24 जून को लापता हुई थी कारोबारी की पत्नी सिविल लाइंस स्थित गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) रोजाना की तरह इस साल 24 जून को ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम गई थीं। तब से वह वापस नहीं लौटी हैं। कारोबारी ने रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़िए … उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटा पुलिस महकमा

आरोप है कि जिम ट्रेनर ने अपनी पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार में बैठाकर ले गया। ट्रेनर ने कहा- एकता की हत्या कर शव को दफना दिया गया शनिवार शाम को कोतवाली पुलिस ने पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को सूचना दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि उसने एकता की हत्या कर शव को दफना दिया है। देर रात तक अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर डटे रहे और क्लब परिसर की खुदाई कराई और आखिरकार एकता का कंकाल बरामद हुआ। UP Crime

UP Crime
आरोपी जिम ट्रेनर

पति ने उसकी लोअर और बालों से उसकी पहचान भी की। कार मिलने के बाद पुलिस ने मामले को हल्के में लिया जिम ट्रेनर के पास एक कार थी। जो शोएब के नाम पर रजिस्टर्ड थी। जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद पुलिस ने 25 जून को कार बरामद की। कार में रस्सी, टूटा क्लच, तौलिया, सिम ट्रे और अन्य सामान मिला। इससे पुलिस का मानना है कि दोनों ने नया सिम कार्ड खरीदा और लापता हो गए। इसके बाद भी पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। शनिवार को पुलिस के हाथ अचानक जिम ट्रेनर लग गया और चार महीने से पुलिस फाइलों में बंद एकता अपहरण कांड का खुलासा हो गया।

कारोबारी की पत्नी एकता की हत्या की वजह लाखों की नकदी और जेवरात हो सकती है, जिसे लेकर वह चार महीने पहले गायब हो गई थी। उस समय भी पति राहुल ने जेवरात और नकदी के कारण पत्नी के साथ कुछ बुरा होने की आशंका जताई थी। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या एकता जिम ट्रेनर विमल को छोड़कर वापस लौटना चाहती थी, जिसके विरोध में उसने हत्या कर दी। UP Crim

ये भी पढ़िए … एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, चोरी का माल बेचने से लेकर छेड़छाड़ तक के गंभीर आरोप 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts