UP उपचुनाव : समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल फूलपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांग रही हैं। उन्होंने कई गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी हत्या माफिया अतीक अहमद और अशरफ ने की थी। पूजा पाल वर्तमान में कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक हैं।
आपको बता दें कि पूजा पाल पूर्व विधायक स्व. राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी हत्या माफिया अतीक अहमद और अशरफ ने की थी। पूजा पाल वर्तमान में कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट न देकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिया था। जिसके चलते समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल से दूरी बना ली है।
उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट न देकर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था। इसके बाद से सपा ने उनसे दूरी बना ली है। मैं न्याय दिलाने वाले के साथ हूं पूजा पाल ने कहा कि हम न्याय दिलाने वाले के साथ हैं। अतीक अहमद से लड़ना बहुत मुश्किल था, लेकिन योगी ने न्याय दिलाने का काम किया। हम 18 साल से अतीक से लड़ रहे थे। पूजा ने कहा कि हम उसके साथ हैं जिसने हमारा और हमारे समाज का सम्मान बढ़ाया है।
फूलपुर विधानसभा में ओबीसी का दबदबा है
फूलपुर विधानसभा में ओबीसी का दबदबा है। यहां कुर्मी और यादव मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है। यही वजह है कि बीजेपी हमेशा पिछड़ी जाति के व्यक्ति को ही मैदान में उतारती है। पहले प्रवीण पटेल यहां से विधायक थे। उनके सांसद बनने के बाद बीजेपी ने उपचुनाव में दीपक पटेल को टिकट दिया है। दीपक की मां केशरी देवी पटेल भी फूलपुर से सांसद रह चुकी हैं और दीपक करछना सीट से बीएसपी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे हैं। बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए।
लोकसभा चुनाव में भी सपा के लिए नहीं किया प्रचार
पूजा पाल ने लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी से दूरी बनाए रखी। वह अखिलेश यादव या किसी अन्य सपा नेता के साथ मंच पर नहीं दिखीं। हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए खुलकर प्रचार नहीं किया, लेकिन फूलपुर उपचुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी के लिए खुलकर प्रचार कर रही हैं और पर्चे बांट रही हैं। उनके प्रचार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विधायक रहते हुए हुई थी राजू पाल की हत्या
2004 के विधानसभा चुनाव में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को सिटी वेस्ट से हराने के कुछ महीने बाद राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजू पाल ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हत्या का आरोप माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ पर लगा था। एक साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में पूजा पाल ने खालिद अजीम उर्फ अशरफ को हराया था।