सहारनपुर : सहारनपुर के गांव साधारणपुर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब दलित और ब्राह्मण समाज आमने सामने आ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद जातीय संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर चढ़ाई कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों में न सिर्फ गाली गलौच हुई बल्कि जमकर पथराव भी किया। इस संघर्ष में महिलाओं और बुजुर्गों समेत 8 लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जातीय संघर्ष की सूचन मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच जाँच में जुट गई है। दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

आपको बता दें कि गांव साधारणपुर के रहने वाले पंडित रमेश शर्मा और इसी गांव के दलित पक्ष की शालू के बीच कुत्ते को डंडा मारने को लेकर कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते गाली-गलौज में बदल गई। आरोप है कि थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। मामले को शांत करने के लिए बातचीत चल रही थी कि दोनों पक्षों में बहसबाजी हो गई और आपस में पत्थर चल गए। एक पक्ष के लोगों ने इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर हवाई फायरिंग भी की गई।
दोनों पक्षों के बीच पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करते नजर आए। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और मौके से भगाया। पथराव और मारपीट में ब्राह्मण समाज के सुमंत शर्मा, महिला अरुणलता शर्मा, आशुतोष शर्मा और सोनू शर्मा समेत चार लोग घायल हो गए। जबकि दलित पक्ष से शालू और अभिजीत घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से दो लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोनकर ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भाजपा और भीम आर्मी के नेता अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर भाजपा नेता गजराज राणा, भाजपा नेता दीपक त्यागी और रुद्र त्यागी, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रोहित कौशिक, शुभम वत्स मौके पर पहुंचे।
वहीं भीम आर्मी के नेता भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। देवबंद के सरकारी अस्पताल में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब घायल पक्ष की ओर से मौजूद ब्राह्मण त्यागी समाज के कुछ युवकों और भीम आर्मी के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई।
इसके बाद मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं और भीम आर्मी के बड़े नेताओं ने स्थिति को शांत कराया। कहासुनी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में मोर्चा संभाला। इसके बाद पूरे अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सहारनपुर ग्रामीण एसपी सागर जैन ने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। गांव में स्थिति सामान्य है। मेडिकल रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...