शामली : इन दिनों पति-पत्नी के रिश्ते इस कदर बिगड़ते जा रहे हैं कि मामूली बात पर मौत को गले लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सामने आया है। जहां पत्नी से परेशान एक पति द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और आनन फानन में अस्पताल ले जाएगा। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। खास बात ये है कि युवक ने महिला थाने में पुलिस के सामने जहर का सेवन किया है।
आपको बता दे की थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद निवासी सियाराम का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व गांव महरमपुर निवासी भारती के साथ हुआ था। जिनके दो बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी पति को प्रताड़ित कर रही थी। पत्नी की प्रताड़ना से आहत पीड़ित पति द्वारा महिला थाने में शिकायत करनी पड़ी थी।
गुरुवार को महिला थाने में पति पत्नी दोनों को बुलाया गया था। जहां काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने पति पर ही झूठे आरोप लगा दिए। जिसके चलते युवक ने महिला थाने से बाहर निकला तोजहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे महिला थाने में मौजूद पुलिस और परिजनों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस और परिजनों ने उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नायाब तहसीलदार और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे और युवक के बयान दर्ज कर किए हैं।

घटना के बाद पुलिस विभाग के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने युवक को बदहवास हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां नायाब तहसीलदार को दिए गए बयान में पीड़ित पति ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। जिसके चलते आज उसे महिला थाने में बुलाया गया था और वह अपने कस्बे से ही विषैला पदार्थ खरीदकर लाया था। जिसका सेवन उसने काउंसलिंग के बाद महिला थाने से बाहर निकलकर किया है।
इस दौरान अस्पताल में नायाब तहसीलदार रविंद्र कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी सहित अन्य कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने पीड़ित पति को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। Shamli News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...