सहारनपुर : एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ कानून बना कर मुस्लिम बेटियों की सुरक्षा के दावे कर रही है वहीं दहेज लोभी शौहर न सिर्फ तीन तलाक जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बल्कि तीन तलाक कानून को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। ताजा मामला जनपद सहारनपुर के कस्बा गंगोह का है जहां मोहल्ला कुरेशियान में दस लाख रुपए अतिरिक्त दहेज ना लाने पर एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है।

इतना ही नहीं दहेज लोभी शौहर ने अपने तीन मासूम बच्चों भी धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने थाना गंगोह में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि करीब सात साल पहले पीड़िता का निकाह मोहल्ला कुरैशियान निवासी युवक के साथ हुआ था। पीड़िता के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालिये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। पति और अन्य ससुरालिए मायके से दस लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर उसकी बहन को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। जबकि उन्होंने शादी के वक्त दान दहेज के साथ कीमती गहने और नगदी भी थी।
बावजूद इसके लालची ससुरालियों की भूख बढ़ गई। जिसके चलते वे दस लाख रुपए नगदी की मांग करने लगे। जब दहेज के दस लाख रुपए नहीं दिए गए तो परिजनों के उकसावे पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसकी बहन को तीन बच्चों के साथ धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता ने अपने भैया के साथ थाना गंगोह पहुंच कर आरोपी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तलाक पीड़िता सीएम योगी से भी दहेज लोभी आरोपी ससुरालियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रही है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना गंगोह इलाके में तीन तलाक का मामला आया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। थाना गंगोह पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...