कानपुर : एक ओर जहां तीन तलाक़ के खिलाफ सख्त कानून बनाने का दावा किया जा रहा है वहीं मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक़ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कानपूर का है जहां एक सनकी पति ने न सिर्फ अपनी बीवी को तीन तलाक़ दे दिया बल्कि अपने बहनोई के साथ हलाला करने का दबाव बनाया गया है। पीड़िता का आरोप है कि पति ने देवर के साथ हलाला करने के बाद दूसरी शादी करने को कहा। विरोध करने पर ससुराल वालों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
आपको बता दें कि जनपद कानपुर के बाबूपुरवा में बुधवार रात एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने दहेज के लिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद भी पत्नी संतुष्ट नहीं हुई तो उसने दूसरी शादी से पहले पत्नी के सामने देवर के साथ हलाला की शर्त रख दी। विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा। महिला ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ बाबूपुरवा निवासी महिला की शादी मार्च 2017 में मध्य प्रदेश के भिंड निवासी युवक से हुई थी। शादी के तुरंत बाद ही ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग शुरू कर दी। अप्रैल 2018 में बेटी को जन्म देने के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। पीड़िता के मुताबिक अक्तूबर 2021 में ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया।