Tobacco Advertising Cost Stars Dearly : तम्बाकू का विज्ञापन करना सितारों को पड़ा भारी, केंद्र सरकार ने नोटिस किया जारी
Publishd By Roshan Lal Saini
Tobacco Advertising Cost Stars Dearly : यूँ तो फिल्म अभिनेता अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी की गतिविधियों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने हुनर यानि अदाकारी से दर्शकों का दिल तक जीत लेते हैं। फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ अभिनेता पैसा कमाने के लिए विज्ञापनों में भी काम कर रहे हैं। कुछ फ़िल्मी सितारे ऐसे भी हैं जो पान-मसाले, तम्बाकू निर्मित उत्पाद और शराब कंपनियों के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। जिसके चलते वे सितारे अब विवादों में घिर चुके हैं। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से तंबाकू का विज्ञापन करने के चलते शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को नोटिस भेजा गया है। विज्ञापन करने के चलते इन सितारों को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया।
शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब से सियासी गलियारों में हलचल!
ये भी देखिये … BSP को हराने के लिए हुई फंडिंग को लेकर मंजीत नौटियाल ने किया बड़ा खुलासा
सबसे पहला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का है। अक्षय बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में शामिल हैं। अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके लाखों की संख्या में फैंस हैं, जो उन्हें एक आइडल मानते हैं। हालांकि, अक्षय अपने तंबाकू विज्ञापन के चलते बुरी तरह से ट्रोल हो चुके हैं। तंबाकू का प्रचार-प्रसार करने के कारण अक्षय को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था, जिसके चलते उन्हें अपने फैंस से माफी तक मांगनी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने उस विज्ञापन से अपना नाम भी वापस ले लिया था। वहीं अब उन्हें केंद्र सरकार की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है। Tobacco Advertising Cost Stars Dearly
मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति
इस लिस्ट में अगला बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आता है। शाहरुख खान भी अपने विज्ञापन के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं। दरअसल, शाहरुख भी अपने तंबाकू विज्ञापन के चलते बुरी तरह ट्रोल हुए हैं। इसके अलावा वह एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के चलते भी लोगों के बीच मजाक का कारण बने थे। शाहरुख पर सांवले रंग का मजाक बनाने का आरोप लगा था। वहीं अब तंबाकू विज्ञापन के चलते अभिनेता को भी केंद्र सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है। Tobacco Advertising Cost Stars Dearly
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … मुसलमानों ने इमरान मसूद को धोया, मुस्लिम बोले दलित और मुस्लिम जहां 2024 का प्रधानमंत्री वहां
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आमिर भी अपने एक विज्ञापन के चलते लोगों के बीच मजाक का कारण बने थे और लोगों की नाराजगी का शिकार हुए थे। दरअसल, आमिर खान और कियारा आडवाणी एक निजी बैंक के विज्ञापन में नजर आए थे, जिसमें आमिर और कियारा पति पत्नी के रूप में नजर आए थे। आमिर विदाई के बाद कियारा के घर पर रहने के लिए जाता है, क्योंकि विज्ञापन में दुल्हन के पिता बीमार होते हैं। इस प्रचार में आमिर कहते हैं कि सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहे? Tobacco Advertising Cost Stars Dearly
ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
ऋतिक रोशन भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। दरअसल, ऋतिक ने एक फूड एप के लिए प्रचार किया है। इस विज्ञापन के दौरान उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर का जिक्र किया, जिसके बाद इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। ऋतिक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा था। दरअसल, फूड एप में एक थाली का नाम महाकाल रखा गया था तो विज्ञापन के दौरान अभिनेता ने कहा कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल थाली मंगवा ली थी। इसको लेकर ऋतिक को काफी ट्रोल किया गया था। Tobacco Advertising Cost Stars Dearly
इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का नाम भी शामिल है। अजय को भी एक बार अपने विज्ञापन के चलते सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। दरअसल, उन्होंने तंबाकू का विज्ञापन किया था, जो लोगों को पसंद नहीं आया था और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। वहीं अब उन्हें भी केंद्र सरकार ने तंबाकू का प्रचार करने पर फ़िल्मी सितारों को नोटिस जारी किया है। Tobacco Advertising Cost Stars Dearly