सहारनपुर : ज़िलाधिकारी मनीष बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर से पशुओं को संक्रामक रोग खुरपका-मुँहपका (एफएमडी) से बचाने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में लगी विभागीय टीकाकरण टीमों को हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
मनीष बंसल ने बताया कि यह अभियान अगले 45 दिनों तक चलेगा जिसमें पशुपालन विभाग की टीमें ज़िले के सभी गाँवों में घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए और जनता से अपील की कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण करवाएँ और कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहे।
4 महीने से कम उम्र के बच्चों और 7 महीने से अधिक उम्र की गर्भवती मादापशुओं का टीकाकरण नहीं किया जाएगा, ज़िले में 45 दिनों तक चलेगाटीकाकरण अभियान, घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा,ज़िलाधिकारी ने पशुपालकों से पशुओं का टीकाकरण करवाने की अपील की
अपर निदेशक ग्रेड-2 डॉ. मेघश्याम सिंह ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि खुरपका-मुँहपका रोग एक संक्रामक रोग है जो बीमार पशुओं से स्वस्थ पशुओं में तेजी से फैलता है और टीकाकरण ही इसका एकमात्र बचाव है। यह अभियान वर्ष में दो बार चलाया जाता है और आगामी अभियान में जनपद में लगभग 555000 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मदनपाल सिंह ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान जनपद के 11 ब्लॉकों से संचालित किया जाएगा और इस अभियान में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन में 32 टीमें कार्य करेंगी तथा टीम के प्रभारी पशुधन प्रसार अधिकारी होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 4 माह से छोटे पशु बछड़ों और 7 माह से अधिक की गर्भवती मादा पशुओं में यह टीकाकरण नहीं किया जाएगा।