आधार कार्डों में छेड़छाड़ कर बनाए जाते थे फर्जी आधार कार्ड, फर्जी जन सेवा केंद्र चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

सहारनपुर : सहारनपुर की बेहट थाना पुलिस ने सरकारी वेबसाइटों पर आधार कार्डों से छेड़छाड़ करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लोगों को अपना शिकार बनाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 आधार कार्ड, फिंगरप्रिंट, आई प्रिंटर और आधार कार्ड बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। यह गिरोह शामली समेत कई जिलों में फैला हुआ है।

बता दें कि गुरुवार को बेहट पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला बगीचा स्थित जन सेवा केंद्र पर बिना अनुमति और प्राधिकार पत्र के फर्जी तरीके से आधार कार्डों में नाम, पते और मोबाइल नंबर संशोधित किए जा रहे हैं। पुलिस ने जब जन सेवा केंद्र पर छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। बेहट निवासी आसिफ, गांव खुर्रमपुर निवासी सागर और गांव रोगला हथौली निवासी राजेश उर्फ ​​राजू मौके पर आधार कार्डों से छेड़छाड़ कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनके पास से 12 आधार कार्ड, कागज की तीन शीट, जिन पर आधार कार्ड छपे थे, तीन रसीदें, एक रबर स्टैंप जिस पर फर्जी फिंगरप्रिंट बनाए गए थे, बरामद की हैं। इसके अलावा एक वेब कैमरा, दो लैपटॉप आदि भी बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि इनका एक साथी शामली का रहने वाला है, जिसने इन्हें शामली निवासी मूसा नाम के व्यक्ति की आईडी उपलब्ध कराई थी। आईडी के जरिए आरोपी रबर पर फर्जी अंगूठे का निशान लेकर आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोल लेते थे। इसके बाद किसी भी स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड में गलत नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि फीड कर देते थे, जिसे सही कराने के लिए संबंधित व्यक्ति इनके पास आता था। इस तरह से ये अच्छी कमाई कर लेते थे। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी किसकी आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts