
आपको बता दें कि घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे की है। सुबह जिस वक्त निहालखेड़ी गांव के ग्रामीण अपने खेतों पर जा रहे थे तो अचानक गांव के जंगल में चल रही पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। धमाके के साथ पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई। दीवारों और छत के चीथड़े उड़ गए। फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूरों की मौत हो गई। शवों के चीथड़े सैकड़ों फीट दूर बिखरे पड़े हैं। पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से पूरा इलाका दहल गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते पुलिस और दमकल मौके पर पहुंच गई है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि जब धमाका हुआ तो जमीन हिल गई। ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। घटनास्थल निहाल खेड़ी गांव है, जो जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर और देवबंद तहसील से करीब 8 किलोमीटर दूर है। Saharanpur News

यहां पर काम करने वालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस फैक्ट्री में 20 महिलाएं और 5 युवक काम करते थे जिसमें से दो युवक छुट्टी होने के कारण काम पर नहीं गए थे। सुबह 5:00 बजे इन युवको को काम पर बुलाया गया था। और थोड़ी देर बाद ही इस फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। तीन युवक अदर मौजूद थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मौके पर मौजूद तीनों युवकों के चौथड़े उड़ गए और उनके अंग पूरी तरह बिखर गए। यह विस्फोट दूर-दूर तक सुनाई दिया। Saharanpur News