एक नहीं तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों का होगा विलय, शिक्षा मंत्रालय ने दिए निर्देश – UP Basic School

CM Yogi In Action Mode

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर बड़ी खबर है। अब तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यालयों का विलय किया जाएगा। अभी तक एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यालयों का विलय किया जा रहा था। इसके लिए शासन ने संबंधितों को शिक्षा मंत्रालय के आदेश का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि 16 जून 2025 को जारी निर्देशों के क्रम में अपर्याप्त छात्र नामांकन वाले विद्यालयों को निकटवर्ती विद्यालयों से जोड़ा जाए। इस दौरान स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकताओं का ध्यान रखें। उन्होंने आगे कहा कि छोटे और कम संसाधन वाले विद्यालयों को बड़े विद्यालयों से जोड़ा जाए। जिन विद्यालयों में 50 से कम छात्र नामांकन है, उन्हें जोड़ा जाए।

इसके साथ ही एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राथमिक विद्यालयों और तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जोड़ा जाए। इस संबंध में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशों का पालन किया जाए। UP Basic School

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts