आपको बता दें कि सोमवार की देर शाम को सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में युवती ने कीटनाशक का पैकेट लिया हुआ है। वह वीडियो बनाते हुए पैकेट खोल कर कीटनाशक का सेवन कर पानी पी रही है। युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आरोप है कि छेड़छाड़ और मारपीट से दुखी कक्षा 10 की छात्रा ने कीटनाशक पीकर आत्मघाती कदम उठाया है। मारने से पहले छात्रा ने पूरी घटना अपनी मां को भी बताई थी। लेकिन मां ने यह सोचा भी नहीं था कि उसकी बेटी अपनी जान दे देगी।
छात्रा की मां ने बताया कि शनिवार को बेटी ट्यूशन गई थी। लौटते समय रास्ते में एक युवक ने उसे रोक लिया था। जिसने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर बीच सड़क उसके साथ मारपीट की थी। युवक की हरकतों से आहत आकर उसकी बेटी ने जान दे दी। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात किशोरी के कीटनाशक खाने का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें वह कीटनाशक पाउच खोल रही है। इसके बाद उसे पीती नजर आ रही है। आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Saharanpur News