लखनऊ : लखनऊ के थाना पारा में पहुंची एक युवती ने अपने ही सगे भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि साहब…मेरा भाई मेरे साथ दुष्कर्म करता है। मेरे पिता और मां भी उसका पक्ष लेते हैं और मुझे धमकाते हैं। आरोप लगाते हुए युवती ने अपने भाई और माता-पिता के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। हैरत की बात तो ये है कि शादी के बाद ससुराल पहुंची तो उसे पता कि वह पांच सप्ताह की गर्भवती है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि थाना पारा इलाके की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसका अपना सगा भाई पिछले कई महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था। जब उसने अपने भाई की शिकायत अपने माता-पिता से की तो दोनों ने उसे धमकाकर चुप करा दिया। उसके भाई ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। डर के मारे वह भाई की ज्यादतियों को बर्दाश्त करती रही और उसका सगा भाई उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।
युवती की आपबीती सुनने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसके माता-पिता से संपर्क किया और जब उसने शिकायत की तो उन्होंने उसे दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी दी और चुप रहने को कहा। साथ ही उसके ससुराल वालों ने पीड़िता को इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी। पति और ससुराल वालों की सलाह पर गुरुवार को पीड़िता ने पारा थाने में अपने भाई के खिलाफ दुष्कर्म और माता-पिता को धमकाने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी बुद्धेश्वर चौराहे पर एक मीट की दुकान पर काम करता है। Lucknow Rape