गैंगरेप पीड़िता ने आरोपियों को सजा देने की मांगी अनुमति, बोली – मैं खुद बदला लुंगी ! – Saharanpur News

Rape With Doctor In Kanpur

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली इलाके के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से न सिर्फ न्याय की गुहार लगाई है बल्कि आरोपियों को खुद सजा देने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए पीड़िता ने बाकायदा पुलिस अधिकारियों से सजा देने की अनुमति मांगी है। युवती ने कहा कि मुझे सजा देने की अनुमति दीजिए, मैं आरोपियों से बदला लूंगी। युवती ने ग्राम प्रधान पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

Saharanpur News

आपको बता दें कि थाना देहात कोतवाली इलाके में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को गैंगरेप पीड़िता पुलिस लाइन एसएसपी ऑफिस पहुंची जहां उसने एसपी सिटी से शिकायत की और आपबीती सुनाई। युवती का आरोप है कि 13 दिसंबर 2024 को तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस अफसरों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। 26 अप्रैल 2025 को वह लखनऊ में जनता दरबार में गई। वहां उच्चाधिकारियों ने प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके देहात कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस दौरान युवती ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने एसपी सिटी से कहा कि मुझे इजाजत दीजिए, मैं आरोपियों से बदला लूंगी। युवती का आरोप है कि 27 अप्रैल को उसके साथ मारपीट की गई। ग्राम प्रधान के  कहने पर उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। पीड़िता जब बिजली घर पहुंची तो उसे बताया गया कि प्रधान से पत्र मिलने के बाद फाइल तैयार होगी। उसके बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा। भीषण गर्मी में पीड़िता का परिवार बिना बिजली के रात भर जागने को मजबूर है।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह प्रधान के पास गई तो उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया गया। ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने एसपी सिटी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts