सहारनपुर : एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के स्टेनो को 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्टेनो यू-डायस पोर्टल पर एडमिशन इम्पोर्ट करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार स्टेनो के पास से 5 हज़ार रुपये भी बरामद किए हैं। टीम ने स्टेनो को पकड़कर सदर बाजार थाने के हवाले कर दिया। जहाँ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि थाना नकुड़ क्षेत्र के गाँव तिरपड़ा निवासी ईश्वर चंद ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनके स्कूल के छात्रों को इधर-उधर ट्रांसफर करके उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग में रेकी की। इसके बाद शुक्रवार को पीड़ित ईश्वर चंद को केमिकल लगाकर पैसे दिए गए। जैसे ही स्कूल प्रबंधक ईश्वर चंद ने स्टेनो अजय कुमार को 5,000 रुपये दिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और सदर बाजार थाने ले आई। आरोपी अजय कुमार के हाथ केमिकल में डूबे हुए थे। जिससे आरोपी के हाथों का रंग बदल गया। एंटी करप्शन ने आरोपी के खिलाफ सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है।
दरअसल, गांव तिरपड़ा निवासी ईश्वर चंद एक स्कूल के प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि विश्वास कुमार नाम का एक युवक उनके साथ काम करता था। आरोप है कि उसने मेरे विद्यालय पोर्टल पर पंजीकृत बच्चों को विभाग से मिलीभगत करके दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर करवा लिया। पीड़ित ईश्वर चंद ने विभाग के स्टेनो अजय कुमार से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि बच्चे वापस आ जाएँगे। कार्यालय आकर उनसे मिलो। जिसके लिए ऑर्डर देने होंगे।
प्रबंधक ईश्वर चंद ने बताया कि स्टेनो ने 10,000 रुपये की मांग की। जिसके बाद उन्होंने 5 हजार रुपये की बात कही और बाद में और पैसे देने को कहा। आरोप है कि स्कूल में 1200 बच्चे थे, लेकिन मिलीभगत से स्कूल खाली करा लिया गया। 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को चकवाली के एक स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया। बोर्ड के छात्रों को भी वहीं ट्रांसफर कर दिया गया। बाकी बच्चों को उन्हें दे दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्चों को फर्जी स्कूल में बैठा दिया और उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया। स्कूल का नाम वेदांत है, जो मान्यता प्राप्त भी नहीं है। जिसके बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये उनके बच्चे हैं। जिससे वह परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। Saharanpur News