Thanedar’s Torture : मिर्जापुर कोतवाल का बड़ा कारनामा, पुलिसगिरी का रॉब गालिब कर करोड़ों की जमीन करा ली अपने नाम, अब फरार
Published By Roshan Lal Saini
Thanedar’s Torture सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थानाध्यक्ष का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है। थाना मिर्जापुर में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने करोड़ो रूपये की जमीन को कौड़ियों के भाव में अपने नाम करा लिया है। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने गरीब असहाय लोगों को झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी देकर ग्राम इन्द्रपुर तालड़ा में करोड़ों की 25 बीघे जमीन को मात्र 48 लाख रुपये में अपनी पत्नी के नाम बैनामा कराया है। खास बात ये है कि यह जमीन पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की बेनामी संम्पत्तियों में शामिल है। जिसे कुर्क करके सरकारी समपत्तियो में अटैच किया हुआ है। हाजी इक़बाल के करीबी रहे लोगों की मिली भगत से इस कारनामे को अंजाम दिया गया है। मामले उजागर हुआ तो एसएसपी विपिन ताड़ा ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर एसपी ट्रैफिक को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं जमीन बिक्रेता इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
ये भी देखिये…
आपको बता दें कि सहारनपुर का पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया एक लाख का ईनामी हाजी इक़बाल इन दिनों फरार चल रहा है। हाजी इक़बाल औऱ भाई, बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी, डराने, धमकाने, जमीन हड़पने, दुष्कर्म और अवैध खनन कर अकूत संपत्ति जुटाने समेत दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इक़बाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और चारों बेटे विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं जबकि हाजी इक़बाल विदेश भाग गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। Thanedar’s Torture
ये भी देखिये… इमरान मसूद के साथ आए नोमान, मंच से विपक्ष पर बोला जमकर हमला
प्रशासन ने हाजी इक़बाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई इनामी संपत्तियों को जांच के बाद कुर्क किया गया है। ऐसी हजारों बीघा जमीन है कि जिसकी कुर्की कर सरकारी संपत्ति में निहित किया गया है। लखनऊ के अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में उक्त आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रोशन लाल की करोड़ो की जमीन को प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर, जनपद सहारनपुर, ने रॉब गालिब कर अपनी पत्नी के नाम करा लिया है। करोड़ो की जमीन को अपने पद का दुरूपयोग करते हुये मात्र अडतालिस लाख रूपये में बैनामा करा लिया है। ऐसे कई ओर मामले भी हैं। इंस्पेक्टर के कुछ साथी यही कर रहे हैं। शिकायती पत्र में इंस्पेक्टर के अलावा लगभग आधा दर्जन लोगों के ओर नाम शामिल हैं। जिनमे से कई लोग ऐसे हैं जो पहले मोस्ट वांटेड हाजी इक़बाल के सहयोगी रहे हैं। Thanedar’s Torture
बीते 1 अगस्त 2023 को उपनिबन्धक बेहट सहारनपुर के यहां रोशन लाल पुत्र कलीराम निवासी सिकंदरपुर से श्रीमती राजरानी पत्नी नरेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर द्वारा जरिये पंजीकृत बैनामा खसरा नम्बर 159 म 1.6392 हेक्टेयर को क्रय किया गया है। सहारनपुर पुलिस द्वारा अपने पद का पूरी तरह से दुरूपयोग करते हुये गरीबो की जमीन पर कब्जा, बैनामा व अवैध वसूली कार्यों में संलिप्त है। जिसकी जानकारी सहारनपुर के उच्चाधिकारियों को भी है, परन्तु उपरोक्त लोगो की साठ-गांठ व अपराधिक षडयन्त्र के तहत फल फूल रहा है। इसकी जांच किसी स्वतन्त्र जांच एजेन्सी द्वारा कराया जाना नितांत आवश्यक है। Thanedar’s Torture
यूपी में हर घर शौचालय योजना में बड़े घोटाले का हुआ खुलासा, RTI एक्टिविस्ट ने खोल दी पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार की पोल
जानकारी के अनुसार बैनामें 20 हजार रुपये नगद ओर चार चैक से 48 लाख रुपये का पेमेंट दिखाया गया है। इस मामले में इंस्पेक्टर से बात करने की कोशिश की गई पर उनके अवकाश पर रहने के कारण बात नहीं हो सकी। लिहाजा उनका पक्ष नहीं जाना जा सका हैं। सूत्रों की माने तो मामले के उजागर होने के बाद से आरोपी थानाध्यक्ष फरार हो गए हैं। जिज़के चलते एसएसपी विपिन ताड़ा ने आरोपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं उनके साथियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को करने के निर्देश दिए हैं। Thanedar’s Torture
जानकारी के मुताबिक यह जमीन जिस ग्राम में है वह ग्राम भागूवाला से सटा हुआ है। भागूवाला में रेलवे के नये प्रोजक्ट के अनुसार रेलवे स्टेशन बनना प्रस्तावित है। रेलवे स्टेशन बनने के बाद जमीन की कीमत पांच करोड़ रूपये से अधिक की हो जाएगी। Thanedar’s Torture
लिफ्ट देकर बाइक सवार युवकों ने छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार