Darul Ulum News : दारुल उलूम देवबंद ने की बड़ी घोषणा, अब बिना ID के तीन तलाक पर नहीं होगा फतवा जारी

Darul Ulum News

Darul Ulum News : फतवों की नगरी दारुल उलूम देवबंद ने फतवों को लेकर बड़ी घोषणा की है। विश्वविख्यायत इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने बिना आईडी के तीन तलाक पर फतवा जारी करने पर पाबंदी लगा दी है। यानि अगर किसी को दारुल उलूम के फतवा विभाग से कोई किसी भी सवाल का जवाब मांगना है तो सवालों के साथ अपनी आईडी लगानी होगी। बिना आईडी के सवालों पर अब फतवा जारी नहीं किया जाएगा। ऐसे में दारुल उलूम प्रबंधन ने सभी मुफ्तियों एवं मौलानाओं को भी सख्त…