कुर्बानी को लेकर बोले उलेमा- कुर्बानी का शरीयत में नहीं कोई दुसरा विकल्प, दिखावे और हुड़दंग से बचने की दी नशियत

Deoband News

सहारनपुर : ईद-उल-अज़हा के मौके पर मशहूर देवबंदी उलेमा व जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने एक अहम अपील जारी करते हुए मुसलमानों को कुरबानी के असल मकसद और उसके आदाब की याद दिलाई है। साथ ही, उन्होंने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है जो सोशल मीडिया और मीडिया के ज़रिये कुरबानी के खिलाफ दुष्प्रचार में लगे हुए हैं। मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने साफ कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि जानवर की कुर्बानी की जगह कुछ और किया जाए यानी कैक…