Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed : NUJ उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, एडीएमएफ़ ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, डीएम और विधायक ने दी बधाई 

Swearing In Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed : NUJ उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, एडीएमएफ़ ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, डीएम और विधायक ने दी बधाई 

Published By Ankur Saini

Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed सहारनपुर : आज आईएमए भवन में पत्रकारों के अग्रिम संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश (NUJ) के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एडीएम्एफ वित्त रजनीश मिश्र ने संगठन के जिला अध्यक्ष रोशन लाल सैनी, जिला महामंत्री डॉ. रामकुमार पुंडीर, कोषाध्यक्ष अनिल कटारिया समेत सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को निष्पक्ष एवं जनहित में पत्रकारिता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। जो जनहित के मुद्दे शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है। हालांकि पत्रकारिता का कार्य जोखिम भरा रहता है। लेखक साहित्यकार डॉ वीरेंद्र आज़म ने सभी पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता के अनुभव साझा किए और तथ्यों के साथ खबर लिखने के लिए प्रोत्साहित किया।

Swearing In Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

ये भी पढ़िए … नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी गठित, रोशन लाल सैनी जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार पुंडीर और अनिल कटारिया कोषाध्यक्ष मनोनीत

आपको बता दें कि आज महानगर सहारनपुर के आईएमए भवन सभागार मे नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट उतर प्रदेश के प्रयागराज जिला इकाई के पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी वित्त रजनीश मिश्र  ने की। समारोह मे मुख्य अतिथी नगर विधायक राजीव गुम्बर और जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सयुंक्त रूप से रहे। जबकि डॉ वीरेंद्र आज़म , डॉ हंसराज सैनी , सीपी त्रिपाठी , प्रथम महापौर संजीव वालिया , रश्मि टेरेंस , अभिनेत्री उर्मिला विशिष्ठ अतिथी के रूप मे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संरक्षक शिवमणि त्यागी और नव नियुक्त जिला महामंत्री डॉ रामकुमार पुंडीर ने किया। Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

कार्यक्रम की शुरूआत पंडित रोहित वशिष्ठ ने मंत्रोउच्चरण से किया। उन्होंने सतयुग के पत्रकार नारद मुनि के जीवन शैली को बताया और सभागार में उपस्तिथ पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रोत्साहित किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रोशन लाल सैनी, जिला महामंत्री डॉ. रामकुमार पुंडीर, कोषाध्यक्ष अनिल कटारिया समेत सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

 

समारोह के मुख्य अतिथी के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सबसे पहले नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए नव वर्ष की भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर में पत्रकारों और जिला प्रशासन का जोली दामन वाला साथ रहा है। लोकतंत्र का चौथा सतंभ पत्रकार और पत्रकारिता है। जहां सरकार नहीं पहुंच पाती वहां पत्रकार पहुंच जाते हैं। तभी जाकर पत्रकारों द्वारा खबरों के माध्यम से उठाये गए जनहित के मुद्दों का समाधान किया जाता है। जिलाधिकारी ने इस दौरान जनपद सहारनपुर में प्रेस भवन निर्माण का भी भरोसा दिया है। Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

Swearing In Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

ये भी पढ़िए …  एनयूजेआई का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, फेक न्यूज़ और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन चलेगा एनयूजेआई

पूर्व विधायक नरेश सैनी और नगर विधायक राजीव गुंबर ने नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार को पुलिस की तरह सतर्क रहना पड़ता है। गर्मी, सर्दी, आंधी, तूफ़ान, बारिश कुछ आये लेकिन पत्रकारों को खबरें संकलन करने जाना पड़ता है। ये तो पुरानी कहवत है कि “जहां ना पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि” विधायक राजीव गुंबर ने संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर में पत्रकारों का जो सहयोग मिलता है शायद ही किसी अन्य जनपद में मिलता हो। Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

इसी कड़ी लेखक एवं साहित्यकार डॉ वीरेंद्र आज़म ने कहा पत्रकारिता देखने में जितनी आसन लगती है उतनी जोखिम भरी भी है। क्योंकि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर जनहित की खबरों को शासन प्रशासन न तक पहुंचाता है। उन्होंने पत्रकारों को चुनाव के समय आदर्श आचार सहिंता उलंघन वाली ख़बरों और पेड न्यूज़ से दूर रहने की सलाह दी है। क्योंकि चुनाव के वक्त आदर्श आचार संहिता के उलंघन वाली खबरों के प्रकाशन से पत्रकार को भी मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

संरक्षक शिवमणि त्यागी ने संगठन के उदेश्यो तथा कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संगठन अखबार तथा पत्रकार हितो के लिए जहाँ जरूरत होगा वहाँ ज्ञापन देगा, धरना देगा, प्रदर्शन करेगा। परन्तु अखबार तथा पत्रकार हितो के रक्षा करने मे अग्रणी भूमिका निभाया है और निभाता रहेगा। Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

समारोह में सर्वेंद्र पुंडीर, जगदीप, रोशन गिरी, अमित गुप्ता, शिवमणि त्यागी, विजन सैनी, अंकुर सैनी, फर्मात, मुकेश गिरी, शमीम अहमद, सुबोध कमल, अबरार अहमद, शहजाद बबलू, दीपांशु गुप्ता, सहराज़ मलिक, खुर्शीद अहमद, अनुज राणा, अश्विनी गर्ग, आदेश शर्मा, अंकित जैन, मेहताब आजाद, सुधीर भारद्वाज, आसिफ सागर, शाहनवाज, आरिफ अंसारी, विकास त्यागी अदि पत्रकार उपस्तिथ रहे। Swearing Ceremony Of NUJ Uttar Pradesh Completed

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts