सहारनपुर : सरकार की बड़ी लापरवाही स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बन गई है। एक ओर जहां सरकार बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा के प्रति सजग है। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए तमाम प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर तहसील बेहट इलाके में आई बरसाती नदियों में आई बाढ़ ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गांव मंझाड़ी और रसूलपुर के बीच यमुना नदी में छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं। नदी में बाढ़ जैसे हालत बनने से दर्जनों गाँवों का सम्पर्क टूट गया है।
यह रास्ता करीब 20 गांवों को जोड़ता है। ग्रामीणों के साथ साथ छात्र-छात्राएं स्कूल जाने के लिए इसी नदी को पार करते हैं। जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल आना-जाना कर रहे हैं। पहले इस नदी पर एक रपटा बनाया गया था वह भी बारिश के दौरान तेज बहाव से खराब हो गया। उसमें गहरे गड्ढे बन गए हैं, इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार जिला अधिकारी सहारनपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यहां एक छोटा पुल बनवाया गया है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।
स्कूली बच्चों का पानी के तेज बहाव में नदी पार करने का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डाल कर नदी को पार करने के लिए मजबूर है। वहीं तहसील बेहट से दर्जनों गाँव का सम्पर्क पूरी तरह टूट गया है। बावजूद इसके शासन प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। या फिर किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहा है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...