सहारनपुर : सहारनपुर के छुटमलपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर शेखूपुर गाँव में गुरुवार रात एक कच्चा मकान ढहने से 13 वर्षीय अयान की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मलबे में दबकर दो बच्चों समेत परिवार के छह लोग घायल हो गए। आनन फानन में पड़ोसियों और अन्य परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि ज़ाहिद अपने परिवार के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहा था। रात को करीब 10 बजे अचानक छत का मलबा भरभराकर नीचे गिर गया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुँचे। इसी बीच, चौकी प्रभारी मुजफ्फराबाद विजय सिंह भी गाँव पहुँच गए। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर दबे लोगों को बाहर निकाला। तब तक अयान की मौत हो चुकी थी। अयान मुगल माजरा का रहने वाला था और अपने चाचा ज़ाहिद के साथ रहता था।
हादसे में जाहिद, उसकी पत्नी सलमा, बेटा मुस्तकीम, मायके आई बेटी मुस्तकीमा, दामाद साबिर और बेटी के दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...