Shocking News : गर्भ में पल रहे शिशु के पेट में बच्चा, हैरत में पड़ गए सीनियर डॉक्टर, पढ़िए पूरी कहानी 

Shocking News

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में हैरान कर देने वाला अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला के पेट में पल रहे शिशु के पेट में भी बच्चा होने की पुष्टि हुई है। जिसे देखकर डॉक्टरों और विशेषज्ञ भी हैरत मर पड़ गए हैं। महिला का अल्ट्रासाउंट करने पर चिकित्सकों को शिशु के पेट में बच्चा होने की जानकारी हुई है। हालांकि महिला की डिलीवरी हो चुकी है और महिला ने बच्चे को जन्म दिया दे दिया।

Shocking News

इस कंडीशन को मेडिकल भाषा में फीटस इन फीटू कहा जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक़ लाखों महिलाओं में किसी एक गर्भवती के साथ ऐसा हो सकता है। डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी के बाद नवजात जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया हुआ है। जहां डॉक्टरों की बड़ी टीम नवजात को बचाने के लिए ऑपरेशन करने पर विचार-विमर्श कर रही है। Shocking News

ये भी पढ़िए …  विश्व मस्तिष्क दिवस : तनावमुक्त रहकर रखें दिमाग को स्वस्थ, भरपूर लेनी होगी नींद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह रेयर केस मध्य प्रदेश के सागर जिले में देखने को मिला है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष और प्राध्यापक डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि केसली की रहने वाली एक गर्भवती महिला नौवें महीने में उनके निजी क्लीनिक पर जांच कराने के लिए आई थी। Shocking News

जांच में महिला के गर्भ में पल रहे नवाजत के अंदर भी एक बच्चा होने का संदेह हुआ। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज बुलाया गया जहां जांच के दौरान महिला के गर्भ के अंदर एक और बेबी या टेरिटोमा की पुष्टि हुई है। महिला को मेडिकल कॉलेज में प्रसव कराने की सलाह दी गई। लेकिन वह यहां आशा कार्यकर्ता के साथ आई थी। ऐसे में वह महिला को वापस केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं जहां सामान्य प्रसव हुआ है। Shocking News

Shocking News

डॉक्टर पीपी सिंह ने बताया कि महिला के अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के मुताबिक़ पेट में पल रहे बच्चे के पेट में एक गांठ नजर आ रही थी। हमें डॉपलर करके देखा तो खून आने लगा। ऐसे में फीटस इन फीटू की संभावना जताई गई है। जिससे यह पता चलता है कि शिशु के पेट अंदर भी बच्चा पल रहा होता है। Shocking News

ये भी पढ़िए … भारत में मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि हुई है, जो वर्तमान सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का हिस्सा नहीं है : सरकार

डॉक्टर पीपी सिंह बताते हैं कि मेडिकल हिस्ट्री में इस तरह के केस काफी दुर्लभ होते हैं। पांच लाख महिला में से किसी एक में ऐसा होता हैं। अब तक दुनिया में इस तरह के 200 केस ही सामने आ चुके हैं। जो लिटरेचर में ऑनलाइन मौजूद हैं। मैंने खुद अपने जीवन में ऐसा पहला केस देखा है। Shocking News

डॉक्टर पीपी सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला ने नार्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया है। नवजात बच्ची का सीटी स्कैन किया गया है। जिसमें उसके पेट में बच्चा होने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। जबकि टेरिटोमा की संभावना कम है। ऐसे मामलो में बच्चे को बचाना डॉक्टर्स के लिए भी बड़ी चुनौती होती है। फिलहाल बच्चा डॉक्टरों की देखरेख में है। Shocking News

ये भी पढ़िए …  हेपेटाइटिस : सहारनपुर में तेजी से फैल रहा हेपेटाइटिस, समय पर जांच और इलाज जरूरी
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts