शामली : उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के थाना मसूरी इलाके में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस एक वांछित लुटेरे को पकड़ने पहुंची थी। दबिश के दौरान पुलिस ने कादिर उर्फ मंटा नामक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था। कुख्यात अपराधियों के पकड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने न सिर्फ पुलिस टीम पर पथराव कर दिया बल्कि लाठी डंडों से मारपीट कर दी। ग्रामीणों के हमले में एक सिपाही शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शहीद सिपाही की शहादत के बाद पैतृक गांव बधेव में मातम का माहौल बना हुआ है। पूरा गांव ग़म में डूबा हुआ है। शहीद सौरभ 2017 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था और अपनी मेहनत के बल पर SOG टीम में चयनित हुआ था।

आपको बता दें कि शामली के गांव बधेव निवासी उत्तम कुमार का बेटा सौरभ 2017 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। वर्तमान में सौरभ नोएडा की एसओजी में तैनात था। रविवार की रात में सौरभ एसओजी टीम के साथ कुख्यात अपराधी कादिर उर्फ मंटा को पकड़ने गई थी। पुलिस टीम आरोपी को लेकर गांव से बाहर निकल रही थी इसी बीच पंचायत भवन के पास घात लगाए बैठे उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
पथराव के साथ ही फायरिंग भी शुरू हो गई, जिसमें एक गोली सिपाही सौरभ कुमार के सिर में लग गई। गंभीर रूप से घायल सौरभ को आनन-फानन में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह बात जैसे गाँव मे पता चली तो पूरे गाँव मे मातम पसर गया। उनके निधन की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
बधेव गांव निवासी सौरभ कुमार बचपन से ही मेधावी छात्र था। उसने दसवीं तक की पढ़ाई सेंट फ्रांसिस स्कूल से, बारहवीं सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल से और बीकॉम की पढ़ाई सिल्वर बेल्स मैनेजमेंट कॉलेज से पूरी की थी। सौरभ 2017 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। अपनी कार्यकुशलता और समर्पण के चलते वह गौतमबुद्धनगर पुलिस की एसओजी टीम का हिस्सा बना और कई अभियानों में सफलता प्राप्त की।
सिपाही के पिता उत्तम कुमार ने बताया कि सौरभ घटना से कुछ देर पहले ही अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था और जल्द घर आकर खाना खाने की बात कही थी। लेकिन किसे पता था कि यह उसकी आखिरी बातचीत होगी। शहीद सौरभ अपने परिवार में सबसे अधिक पढ़ा-लिखा और सबसे छोटा बेटा था। उनके बड़े भाई रजत कक्षा 12वी तक पढ़े है और पिता उत्तम कुमार गांव में खेती करते हैं। सौरभ के पिता ने बताया की उसका सपना बचपन से ही पुलिस मे जाने का था। Shamli News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...