शामली : जनपद शामली के थानाभवन में बजाज शुगर मिल के मुख्य गेट पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन करना किसानों को महंगा पड़ गया। धरने पर बैठने वाले छह नामजद व 20 अज्ञात किसानों के खिलाफ शुगर मिल प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। किसानों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद किसानों में रोष बना हुआ है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर कहा कि मिल पर धरना दे रहे किसानों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई की गई तो भाकियू चुप नहीं बैठेगी। बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आपको बता दें कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति की ओर से किसान थानाभवन मिल के मुख्य गेट पर नौ दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। सोमवार को गुस्साए किसानों ने मिल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है। जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधक शिवचरण की ओर से थाना थानाभवन में तहरीर दी है। प्रबंधक ने तहरीर में बताया गया कि प्रशासन की अनुमति के बिना नौ मार्च से गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के मुख्य आयोजक लल्ला ठाकुर निवासी गांव हरड़, हरेंद्र सिंह गांव कैडी, संदीप सिंह गांव महावतपुर, धीरज ठाकुर व राजू सिंह गांव हरड़, प्रेम राणा गांव हिरनवाड़ा व 20 अन्य लोग हैं। जिनमें कुछ सजायाफ्ता अपराधी भी हैं।
मिल प्रबंधक ने शिकायत में बताया गया कि विरोध प्रदर्शन के कारण चीनी मिल द्वारा कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जा रही है। लेकिन इन लोगों ने मिल के दोनों मुख्य गेटों पर अपने ताले लगा दिए हैं। जिससे मिल गेट के अंदर वाहनों, स्कूल बसों व स्टाफ बसों आदि का आना-जाना बंद हो गया है। इससे स्कूल बसों में जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है, साथ ही महिलाओं व बुजुर्गों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है।
मिल के बाहर अराजकता का माहौल बना हुआ है। शुगर मिल कॉलोनी में करीब 100 परिवार बच्चों के साथ रह रहे हैं। फैक्ट्री प्रबंधक का कहना है कि मुख्य गेट बंद होने के कारण चीनी व गुड़ की बिक्री भी बंद हो गई है तथा कोई ट्रक अंदर-बाहर नहीं आ पा रहा है। जिसके चलते किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान रुका हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसपी शामली राम सेवक गौतम ने बताया कि थाना भवन बजाज चीनी प्रबंधक की ओर से किसानों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर थाना थानाभवन में 6 नामजद और 20 अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किसानों पर आरोप है कि भुगतान की मांग को लेकर चीनी मिल पर धरना दे रहे किसानों मुख्य गेट पर ताला लगाया हुआ है जिससे मिल कालोनी में रह रहे सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। Shamli News