दो लड़कियों की प्रेम कहानी : शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की सिंधौली के एक गांव में रिश्तेदारी है। यहां रहने वाली युवती से उसकी गहरी दोस्ती हो गई। बुधवार को दोनों युवतियां परिजनों की नजर बचाकर शाहजहांपुर पहुंच गईं। उन्हें खोजते हुए परिजन भी शाहजहांपुर पहुंच गए और दोनों को समझा-बुझाकर पुवायां ले आए। राजीव चौक पर युवतियों ने एक-दूसरे के साथ रहने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
सिंधौली की युवती की बहन भी एक युवक के साथ राजीव चौक पर पहुंच गई, तब तक परिजनों ने दोनों युवतियों को कार में बैठा लिया था। सिंधौली की युवती की बहन और उसके साथ आए युवक ने कार का शीशा खोलने का प्रयास किया। युवक ने शीशा तोड़ दिया। विवाद की सूचना मिलने पर राजीव चौक पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सभी को थाने ले गए। बाद में पुलिस ने सभी को जाने दिया। जेबा चौक पर हुआ हंगामा
खास बात यह रही कि पुलिस ने मामले की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी और लिखित रूप से लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपने की जरूरत भी नहीं समझी। थाने से निकलने के बाद भी लड़कियों ने जेबा चौक पर हंगामा किया। सवाल यह है कि अगर ऐसी स्थिति में लड़कियों को खतरा है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत की है और खुटार थाने जाने की बात कहकर चले गए हैं। वहीं खुटार थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि लड़कियां थाने नहीं आई हैं। जानकारी कराई जाएगी।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...