अवैध खनन परिवहन कर रहे सात डम्पर सीज, रैकी कर रही स्विफ्ट कार बरामद, खनन कारोबारियों और माफियाओं में हड़कंप – Illegal Mining Saharanpur

Illegal Mining Saharanpur

सहारनपुर : सहारनपुर में एक जुलाई से खनन खुल गया है। लेकिन खनन माफिया अवैध खनन से करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। प्रशासन की सख्ती के बाद भी खनन माफिया अवैध तरीके से खनन परिवहन कर रहे हैं। जिसके चलते जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अवैध खनन परिवहन के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। अवैध खनन का परिबाहन कर रहे सात डंपर पकडे गए हैं। अभियान के तहत की गई इस कार्यवाई से खनन कारोबारियों और माफियाओं में हड़कंप हुआ है।

Illegal Mining Saharanpur

आपको बता दें कि गुरूवार की देर रात थाना चिलकाना इलाके में SDM सदर सुबोध कुमार ने राजस्व टीम एवं थाना प्रभारी संजीव कुमार के साथ खनिज परिवहन कर रहे डंपरों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम ने अवैध तरीके से खनन का परिवहन कर रहे 7 वाहन पकडे हैं। सभी डंपरों पर माईनिंग टैग न होने ओवरलोड तथा नम्बर प्लेट से छेडछाड करने के कारण सीज करा दिया गया। साथ ही रेकी कर रही एक स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है।

उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध यह अभियान जारी रहेगा। यह भी अवगत कराया कि ऐसे खनन वाहन जिनके द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में दिये गये नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, के विरूद्ध लगातार चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। इसी बीच एक महिन्द्रा ट्रैक्टर बिना अनुमति के आम की लड़की का कटान कर परिवहन करते हुए पाया गया जिसको जब्त कर थाना चिलकाना की सुपुर्दगी में दिया गया। Illegal Mining Saharanpur

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts