सहारनपुर : सहारनपुर के सरसावा में बने सिविल एयरपोर्ट पर पांच नवंबर से शुरू होने वाली हवाई सेवाओं पर संशय के बादल छाए हुए हैं। अभी तक न तो फ्लाइट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है और ना ही फ्लाइट पहुंची है। जिसके चलते अभी तक एक भी टिकट बुक नहीं हो सका है। यही वजह ही कि जिला प्रशासन ने हवाई सेवाएं आगे बढ़ाने की संभावनाएं जता रहा है।
जिलाधिकारी मनीष बंसल का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में पांच नवंबर को हवाई सेवाएं शुरू होना मुश्किल नजर आ रहा है। संभावना जताई जा रही है कि हवाई सेवाएं शुरू करने की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। दरअसल, लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्तूबर को एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। Sarsawa Airport
पांच नवंबर को एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होनी हैं। फ्लाई बिग कंपनी का विमान सरसावा से हिंडन और मुरादाबाद तक सेवाएं देगा, जबकि स्पाइसजेट कंपनी को वाराणसी, कुशीनगर और गोरखपुर के लिए सेवाएं देनी हैं। सरसावा एयरपोर्ट से हिंडन और मुरादाबाद का किराया 2241 रुपये और बाकी तीन शहरों के लिए 3284 रुपये रखा गया है। हालांकि, बाकी तीन शहरों के लिए हवाई सेवा देने वाली स्पाइसजेट की ओर से अभी तक किराया सूची जारी नहीं की गई है। दोनों कंपनियों ने फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी नहीं किया है। इस कारण एक भी टिकट बुक नहीं हो सका। Sarsawa Airport
गौरतलब है कि एयरपोर्ट का निर्माण करीब 65 एकड़ जमीन पर किया गया है, जिस पर करीब 55 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। बिल्डिंग को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एक बार में 540 यात्री बिना किसी रुकावट के प्रस्थान और आगमन कर सकें। Sarsawa Airport
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...