Sangeet Som : अखिलेश यादव पर बरसे संगीत सोम, बोले- मुगलिया शासक थे अखिलेश यादव और आतंकियों को पालते थे

Sangeet Som lashed out at Akhilesh Yadav

सहारनपुर : 12 साल पुराने एक मामले में सहारनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सरधना से पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 2012 में जब उत्तर प्रदेश में मुगल शासक थे जिनका नाम अखिलेश यादव था, उनकी सरकार के कार्यकाल में थाना देवबंद क्षेत्र के गांव मिरगपुर में सपा से एके-47 लूटी गई थी। मैं दावे के साथ कहता हूं कि वह एके-47 आतंकवादियों ने छीनी थी और उसका इस्तेमाल आतंकवादियों ने ही किया होगा। क्योंकि अखिलेश यादव ने आतंकवादियों को पाला-पोसा, इसीलिए उसका इस्तेमाल आतंकवादियों ने किया।

Sangeet Som lashed out at Akhilesh Yadav
आपको बता दें कि साल 2012 में थाना देवबंद इलाके में एसपी से कुछ बदमाशों ने AK-47 छीन ली थी। जिसको लेकर गांव मिरगपुर में पंचायत बुलाई गई थी। उस पंचायत में संगीत सोम समेत पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेता पहुंचे थे। हालांकि तत्कालीन सपा की अखिलेश सरकार ने उनके जाने पर रोक लगाई थी। बावजूद इसके संगीत सोम खेतो के रास्ते बाइक से पंचायत में पहुंचे थे। जिसके बाद अखिलेश सरकार ने कई नेताओं के खिलाफ मुदकमे दर्ज किये थे। 12 साल बाद उक्त मुकदमे को देवबंद से सहारनपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। जहां सोमवार को संगीत सोम कोर्ट में पेशी पर आये थे। Sangeet Som

इस दौरान संगीत सोम ने मीडिया से रूबरू होते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने अखिलेश यादव को न सिर्फ मुगलिया शासक तह कह डाला बल्कि आतंकियों को पनाह देने का आरोप भी लगाया। उस दौरान गांव मिरगपुर में झगड़े को लेकर पंचायत बुलाई गई थी, मैं भी उस पंचायत में आया था। जिसके चलते मुगल सरकार ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। मैं आज उसी मुकदमे की तारीख पर यहां आया हूं। ऐसे में अगर सपा की एके-47 छीन ली जाए और वह न मिले तो इससे बड़ा आतंक का पर्याय क्या हो सकता है? क्या आतंक का इससे बड़ा कोई सबूत हो सकता है?

अखिलेश यादव की सरकार में आतंकियों को पनाह और पोषण दिया गया। पुलिस से एके-47 छीनकर सनातनियों को मार दिया गया. हम पर मुकदमे दर्ज किए गए क्योंकि हमने सरकार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी. अगर हम लोगों के साथ खड़े होते तो मुगल सरकार हम पर मुकदमे दर्ज करती। सपा सांसद रामजी लाल के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर संगीत सोम ने कहा कि रामजी लाल का नाम बेवजह लिया जा रहा है, ये अखिलेश यादव का बयान है, मैंने पहले भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि राणा सांगा पर टिप्पणी करने की अखिलेश यादव को कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। इस देश का हर सनातनी राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता और अखिलेश यादव को सबक सिखाएगा। जहां तक माफी मांगने की बात है तो वो एक दिन में माफी मांग लेंगे लेकिन अखिलेश यादव को माफी मांगनी होगी। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts