Sambhal MP Burq : बिना नक्शा पास के बनाया मकान, प्रशासन ने सपा सांसद के घर चलाया बुलडोजर, बिजली चोरी में 1.19 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

Sambhal MP
संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। बिजली चोरी मामले के बाद अब प्राधिकरण की कार्यवाई की गई है। गुरुवार को बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन पर 1.19 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर उनके घर के बाहर चला। सपा सांसद पर जामा मस्जिद हिंसा में भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है।
Sambhal MP Burq

आपको बता दें कि प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद रहे। ड्रोन से निगरानी की गई। 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर पुलिस ने हिंसा का आरोप लगाया है। उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इसके बाद से सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

दरअसल मंगलवार को प्रशासन ने बिजली चोरी के शक में उनके घर पर डिजिटल मीटर लगाया था। इसके बाद गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने उनके घर पर बिजली उपकरणों की जांच की। SC विजय कुमार गुप्ता ने दावा किया कि उनके घर पर दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे हैं। जबकि उनके घर में मौजूद बिजली उपकरणों की क्षमता 16 किलोवाट से ज्यादा है। इस मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली विभाग ने बिजली चोरी का केस दर्ज कराया था। वहीं उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने, सरकारी काम में बाधा डालने और बदसलूकी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Sambhal MP
शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सपा सांसद के खिलाफ एक ओर बड़ी कार्रवाई की है। बिना नक्शा पास कराए कराया गया था निर्माण पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम ने उनके घर के बाहर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान नाले पर बनी सीढ़ियों और स्लैब को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन का दावा है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराया गया है। लगातार हो रही कार्रवाई से साफ है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क प्रशासन के निशाने पर हैं। उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में बिजली चोरी पकड़े जाने पर बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया है। विभाग ने सांसद को नोटिस जारी किया है। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जुर्माना तय कर दिया गया है। साथ ही नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सांसद और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से दो मीटर लगे हैं। दोनों की क्षमता चार किलोवाट की है। दोनों मीटरों में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी। इसी क्रम में जुर्माना लगाया गया है।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मंगलवार को सांसद और पूर्व सांसद के नाम से लगे पुराने बिजली मीटर बदले गए। उन मीटरों की एमआरआई कराई गई तो गड़बड़ी पकड़ में आई। मीटर में लोड से काफी कम यूनिट दिखाई दे रही थी। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपयोग किए गए लोड का पता चला। इसके बाद ही चेकिंग कराई गई। जिसमें पूरी बिजली चोरी का खुलासा हो सका। Sambhal Violence
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts