Saharanpur : खाना देर से बनाने की सजा मौत, पति ने तवे से किया वार, बेटियां चीखती रही पत्नी को उतार दिया मौत के घाट 

Saharanpur News

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नकुड़ कस्बे के मोहल्ला जोगियान में खाना बनाने में देरी होने से गुस्साए पति ने पत्नी के सिर पर तवे से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद उसने मौके से भाग रहे आरोपी पति को पकड़ने गए पड़ोसी पर भी तवे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मोहल्ला जोगियान निवासी इब्ने अली उर्फ इब्बन वाहनों की डेंटिंग और पेंटिंग का काम करता था, जिसे उसने कुछ दिन पहले ही छोड़ दिया था।

Saharanpur News

ये भी पढ़िए … एटा में दुल्हन के पिता की हत्या, प्रेमी पर हत्या का आरोप, शादी से पहले काटा गला

आपको बता दें कि रविवार दोपहर इब्ने का अपनी पत्नी शहनाज से खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपी इब्ने ने खाना देर से बनाने पर न सिर्फ बीवी शहनाज़ के साथ मारपीट कर दी बल्कि रोटी सेकने वाले तवे से हमला कर दिया। सर में गंभीर चोट आने से पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, इतना ही नहीं बीच बचाव करने पर पड़ोसी को भी घायल कर दिया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरसअल पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि इब्ने अली ने रसोई में रखा तवा उठाकर शहनाज के सिर पर कई वार किए। एक के बाद एक कई वार किए। जिससे शहनाज की मौके पर ही मौत हो गई। मां को मृत देख बेटियों सोनम और आलिया ने शोर मचाया, जिस पर पड़ोसी वहां आ गए। Saharanpur

जिस बेरहमी से हत्या की गई, उसे देखते हुए यह भी चर्चा है कि इसके पीछे खाना देर से पकाने के अलावा कोई और वजह हो सकती है। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। मां की चीख सुनकर बेटियां सोनम और आलिया कमरे से बाहर भागीं। मां को खून से लथपथ मृत अवस्था में देखकर दोनों चीख पड़ीं। उन्होंने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन आरोपी पिता ने उन्हें चुप रहने को कहा। उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पड़ोसियों को आता देख आरोपी वहां से भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में खाना बनाने में देरी की बात सामने आई है। फिलहाल पूछताछ जारी है। Saharanpur

ये भी पढ़िए … गूगल से सीखा मर्डर का तरीका, फिर कर दी पत्नी की हत्या, पत्नी की मुठी से खुला हत्या का राज 

इसी बीच पड़ोसी जमीर अहमद ने वहां से भाग रहे आरोपी इब्ने को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। हालांकि बाद में भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर सीओ एसएन वैभव पांडेय समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शहनाज को खाना बनाने में देर हो गई थी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने उस पर तवे से हमला कर दिया। Saharanpur

मोहल्ला जोगियान में पत्नी शहनाज की हत्या करने वाला आरोपी इब्ने अली हत्या पर आमादा था। तवे का हैंडल टूटने तक वार करता रहा। जब पड़ोसी और पुलिस वहां पहुंची तो चारों तरफ खून ही खून फैला था। शहनाज का सिर बीच से फटा हुआ था। तवा भी घर के बाहर पड़ा था, जिससे लगातार वार कर उसकी पत्नी की हत्या की गई। बताया जा रहा है कि जिस तवे से हत्या की गई, उसमें लकड़ी का हैंडल था, जिससे वार किया गया। पहली मंजिल पर हत्या करने के बाद आरोपी तवा हाथ में लेकर नीचे उतरा। उसे डर था कि कोई उसे पकड़ न ले। हुआ भी यही, जब पड़ोसी जमीर अहमद ने हिम्मत दिखाई और उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके सिर पर भी तवे से वार कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि जमीर की जान बच गई। Saharanpur

ये भी पढ़िए … मां ने बेटी को मारने की दी सुपारी, बेटी ने शादी का दिया ऑफर हो गया मां का क़त्ल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts