Saharanpur : भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज, भाजपा विधायक पर लगाए आरोप 

Saharanpur

सहारनपुर : सहारनपुर में भाजपा विधायक व याचिकाकर्ता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सरकारी अस्पताल के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले अशोक पुंडीर के खिलाफ 27 सितंबर को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। राजपूत सभा, भाकियू, भीम आर्मी व भारतीय मानवाधिकार जागरूकता संगठन के पदाधिकारी एसएसपी से मिले। आरोप लगाया कि दबाव बनाने के लिए भाजपा विधायक ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी ने मुकदमा निरस्त कराने का आश्वासन दिया है।

Saharanpur

सोमवार को राजपूत सभा, भाकियू, भीम आर्मी व भारतीय मानवाधिकार जागरूकता संगठन के पदाधिकारी एसएसपी से मिले। याचिकाकर्ता अशोक पुंडीर ने मेसर्स पद्मलता निम कांट्रेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का आरोप है कि इसके बाद से लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा विधायक पर आरोप लगाया है। Saharanpur

ये भी पढ़िए …  हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक की फर्म के बिलों पर लगाई रोक, स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप

भारतीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पुंडीर ने आरोप लगाया है कि उन पर दबाव बनाने के लिए भाजपा विधायक ने दूसरे व्यक्ति से तहरीर दिलवाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। आरोप है कि विधायक प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं, क्योंकि उनकी मां के नाम पर फर्म है। आरोप है कि विधायक उन पर हाईकोर्ट से तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। Saharanpur

याचिकाकर्ता का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वह उसे नहीं जानते। कोई सबूत भी नहीं है। जिस घटना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने एसएसपी कार्यालय में लिखित तहरीर दी थी। उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि एसएसपी कार्यालय से उनकी तहरीर ही गायब कर दी गई। हालांकि एसएसपी रोहित सजवाण ने मुकदमा खत्म करने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मामले में आगे की जांच के आदेश भी दिए हैं। Saharanpur

ये भी पढ़िए … भाजपा विधायक पर ह्त्या कराने का लगाया आरोप, भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने का बना रहे दबाव, फर्जी मुकदमो में फंसाने की दी जा रही धमकी, SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts