सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फिलिस्तीन में मुसलमानों की मदद के लिए विदेशी फंडिंग के शक में पुलिस ने एक एनजीओ की जाँच शुरू कर दी है। एनजीओ का एक सदस्य ज़िले से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, जिस पर पुलिस को शक है। एसएसपी ने इस पूरे मामले की जाँच सीओ नकुड़ को सौंप दी है।
दरअसल, देवबंद निवासी एक व्यक्ति ने एसएसपी को एक गोपनीय पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के कुछ युवक एक एनजीओ चला रहे हैं, जिसकी आड़ में भारत में दंगे फैलाने के उद्देश्य से विदेशों से सदस्यों के खातों में पैसे मँगवाए जा रहे हैं।
एनजीओ का एक सदस्य ज़िले के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। गोपनीय पत्र में फिलिस्तीन के समर्थन में पैसे देकर मुसलमानों की भीड़ इकट्ठा करने का भी ज़िक्र है। इसके अलावा बंगाल के रास्ते हवाला के ज़रिए नकदी मँगवाने का भी ज़िक्र है।
शिकायत के साथ फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एनजीओ सदस्यों का एक वीडियो भी दिया गया है। इसमें खातों के लेन-देन का विवरण दिया गया है। बताया गया है कि कई सदस्य सरसावा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं और सक्रिय हैं।
इस मामले में एसएसपी आशीष तिवारी ने सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडे को जांच अधिकारी नामित किया है। पुलिस पता लगा रही है कि युवक कहाँ का रहने वाला है और कब से एनजीओ में काम कर रहा है। Saharanpur News