Saharanpur News : पति से परेशान महिला ने उठाया दिलचस्प कदम, वर्दी पहन कर बन गई फर्जी पुलिसकर्मी, ऐसे हुआ खुलासा 

Saharanpur News

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना देवबंद इलाके में पति से परेशान महिला ने दिलचस्प कदम उठाया है। अपने पति की मारपीट की हरकतों से तंग आकर महिला न सिर्फ फर्जी पुलिस कर्मी बन गई बल्कि खाकी वर्दी पहन ली। पुलिस की वर्दी पहन कर महिला ने जहां अपने पति पर पुलिसगिरी दिखाई वहीँ अन्य लोगों पर भी रौब गालिब कर रही थी। हैरत की बात तो ये है कि पति को दिखाने के लिए वर्दी पहनकर राधा वल्लभ मंदिर पहुँच गई जहां उसने पूजा पाठ की। लेकिन उसकी पुलिसगिरी की पोल खुल गई। पुलिस ने फर्जी महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

Saharanpur News

आपको बता दें कि कस्बा देवबंद मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी शिवचरण की शादी पूजा नाम की महिला से हुई थी। पति शिवचरण नशे का आदि है और पत्नी पूजा के साथ आये दिन मारपीट करता रहता है। पति की मारपीट और अत्याचार से बचने के लिए पूजा ने खाकी का सहारा लिया है। खास बात ये है कि पूजा पुलिस को शिकायत करने की बजाये खुद पुलिस वाली बन गई। उसने बाकायदा पुलिस की वर्दी सिलवाई और बैल्ट और टोपी भी लगानी शुरू कर दी। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  महिला अस्पताल की बिल्डिंग से गिरा सफाईकर्मी, मौके पर दर्दनाक मौत, अस्पताल ने छुपाया मामला

पुलिस की वर्दी पहन कर पूजा राधा वल्लभ मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुँच गई। इसके बाद पूजा मंदिर के आसपास पुलिस की वर्दी पहन मुख्य आरक्षी बनकर घूम रही थी और पति सहित लोगों पर रौब गालिब कर रही थी। मंगलवार से वर्दी पहने पूजा की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह राधा वल्लभ मंदिर में मत्था टेकती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी उसके पीछे लगे थे। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … श्मशान घाट में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, जांच में जुटी पुलिस 

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूजा नाम की महिला वर्दी पहन लोगों पर रौब गालिब कर रही थी। पुलिस पूछताछ में पूजा ने बताया कि लोगों पर रौब गालिब करने के लिए वह फर्जी पुलिस वाली बनी है। पूजा ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। पति को डराने की वजह से उसने फर्जी पुलिस वाली बनने की बात स्वीकार की है। पति और ससुराल वालों को पूजा ने बताया था कि वह पुलिस में सिपाही है। थाना देवबंद पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए … सहारनपुर में आदमखोर कुत्तो का आतंक, 4 साल के मासूम को नोंच कर उतारा मौत के घाट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts