सहारनपुर/वायनाड : सहारनपुर के गांव समसपुर निवासी युवक की केरल के वायनाड में उसके ही दोस्त ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मृतक के दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे दंपत्ति ने न सिर्फ शव के दो टुकड़े कर दिए बल्कि ट्रेवलिंग बैग में भर कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। टेम्पू चालक की शिकायत पर थाना वेल्लमुंडा पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी दंपत्ति भी सहारनपुर के ही रहने वाला है।
आपको बता दें कि थाना नकुड़ इलाके की ग्राम पंचायत भैरमऊ के गांव समसपुर निवासी खुर्शीद का 29 वर्षीय बेटा मुकीम दस साल से केरल के वायनाड रह रहा था। मुकीम वायनाड जिले के थाना वेल्लमुंडा इलाके में रहकर पेंट और पॉलिश का काम करता था। वहीं पर मुकीम की मुलाकात सहारनपुर निवासी युवक मोहम्मद आरिफ से हुई। आरिफ भी पेंट और पॉलिश का काम करता था। एक साथ काम करते-करते दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी। जिसके चलते दोनों के बीच पैसे का लेनदेन भी होने लगा था।
परिजनों के मुताबिक़ मुकीम ने आरिफ को मोटी रकम उधार ली हुई थी लेकिन वापस नहीं कर रहा था। जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया था। मृतक के भाई मोहसिन ने बताया कि दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। शुक्रवार को आरिफ ने मुकीम को योजना के अनुसार अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी साइनाबा के साथ मिलकर मुकीम की गला घोंटकर हत्या कर दी।
वेल्लमुंडा थाना प्रभारी अशरफ एस ने बताया कि आरिफ और मुकीम अच्छे दोस्त थे। हत्या के बाद उन्होंने धारदार हथियार से शव के दो टुकड़े कर एक बक्से और ट्रैवल बैग में रख लिया। इसके बाद उन्होंने उसे किराए के टेंपो में रखा और एक हिस्सा केले के खेत में और दूसरा हिस्सा नदी में फेंक दिया। आरिफ को घर छोड़ने के बाद टेंपो चालक ने सीट पर खून देखा तो उसने वेल्लमुंडा थाने को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया। मृतक मुकीम चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और अविवाहित था। जिससे घर परिवार की जिम्मेदारी भी उन्ही पर थी।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...