Saharanpur News : देहरादून से दिल्ली जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस का पहिया हुआ जाम, लोको पॉयलेट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Jan Shatabdi Express saved from derailment

सहारनपुर : सहारनपुर रेलवे विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नागल रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का चक्का जाम हो गया। इस दौरान गनीमत ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और ट्रेन पटरी से नहीं उतरी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया और रेलवे अधिकारियों राहत की सांस ली। हालाँकि इस दौरान ट्रेन यात्रियों परेशानी का सामना करना पड़ा। आनन फानन में मौके पर पहुंचे सबंधित अधिकारियों ने नया इंजन भेज कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

Jan Shatabdi Express saved from derailment

आपको बता दें कि जन शतबदी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12056 देहरादून और दिल्ली के बीच चलती है। शुक्रवार की ट्रेन अपने निर्धारित समय पर देहरादून से रवाना हुई थी। जैसे ही टपरी जंक्शन से होकर ट्रेन नागल स्टेशन को पार कर मीरपुर फाटक के पास पहुंची तो अचानक ट्रेन का पहिया जाम हो गया। लोको पायलट को जैसे ही ट्रेन के पहिए जाम होने की जानकारी मिली तो उसने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही ट्रेन अचानक रुक गई। इमरजेंसी ब्रेक लगने की वजह से ट्रेन ट्रैक पर घिसटती चली गई। जिससे ट्रैक के पैडल क्लिप करीब 50 मीटर तक उखड़ गए।

Jan Shatabdi Express saved from derailment

देहरादून से दिल्ली जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नागल स्टेशन के पास पटरी से उतरने से बच गई। ट्रेन के अचानक रुकने से ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से ट्रेनों के पहिए रेलवे ट्रैक पर जहां के तहां रुक गए। रेलवे अधिकारी ट्रैक की मरम्मत में जुटे हुए हैं। ट्रैक बाधित होने की वजह से वंदे भारत और उज्जैनी एक्सप्रेस को भी सहारनपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। इसके अलावा अन्य ट्रेनों को भी बीच रास्ते में रोका गया है।

घटना की सूचना मिलते ही, रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों की मदद की। रेलवे कर्मचारियों ने इंजन के चक्का जाम होने के कारण रेलवे ट्रैक की बारीकी से जांच की। उन्होंने ट्रेन के इंजन की मरम्मत करने के लिए काम किया। यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए ट्रेन में दूसरा इंजन जोड़ा गया और ट्रेन को फिर से चलाया गया। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts