सहारनपुर : सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल से दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। महिला अस्पताल की बिल्डिंग से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अस्पताल में संविदा पर सफाईकर्मी था। सफाईकर्मी के नीचे गिरते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अस्पताल में मौजूद भीड़ और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुँच गए। मौके पर पहुंची भीड़ ने घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक़ मृतक के भाई ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। हालांकि पंचनामा भर कर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया।
सहारनपुर में आदमखोर कुत्तो का आतंक, 4 साल के मासूम को नोंच कर उतारा मौत के घाट
आपको बता दें कि थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव शेखपुरा कदीम निवासी संदीप पुत्र सुरेश कुमार जिला महिला अस्पताल में संविदा पर सफाई कर्मचारी था। जानकारी के मुताबिक़ दो दिन पहले रात के करीब दो बजे महिला अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिर गया। ऊंचाई से गिरते ही कर्मचारी का सिर पक्के फर्श पर लगने से वह बेहोश हो गया। कर्मचारी के गिरने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हैरत की बात तो ये है कि अस्पताल परिसर में सफाईकर्मी घायलवस्था में काफी डॉ तक पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसको उठा कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराने की जमीयत नहीं उठाई। काफी देर बाद मौके पर पहुंची अस्पताल कर्मी उसको लेकर इमरजेंसी में पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया। Saharanpur News
श्मशान घाट में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सुचना मिलते ही थाना सदर बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में जुट गई लेकिन मृतक का भाई ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। चौकाने वाली बात तो ये है कि सफाईकर्मी की मौत हुई है, या उसको धक्का देकर हत्या की गई है। इसका अभी तक पता नहीं चला पाया है। लेकिन थाना प्रभारी और सीएमओ को इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी। इसी बीच हादसे का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने घटना से संबधित जानकारी देनी पड़ी। इंस्पेक्टर सतेंद्र नागर का कहना है कि मृतक सफाई कर्मी ने शराब पी हुई थी। जिसके चलते वह महिला अस्पताल की छत पर गया और गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। Saharanpur News
गूगल से सीखा मर्डर का तरीका, फिर कर दी पत्नी की हत्या, पत्नी की मुठी से खुला हत्या का राज
दरअसल जिला अस्पताल में 93 सुरक्षा गार्डों की भर्ती की गई है। जिन्हे अस्पताल में आने वाले संदिग्ध, हंगामा और अस्पताल की संपत्ति को कोई नुकसान को रोकने की जिम्मेदारी दी हुई है। लेकिन सफाईकर्मी रात दो बजे महिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर क्या करने गया। ये जांच का विषय है। वहीं सवाल यह भी उठाना लाज़मी है कि दो दिन से पुलिस और अस्पताल प्रशासन घटना को क्यों छुपाये हुए था। वो वीडियो वायरल हुआ तो मामला सामने आ गया। Saharanpur News
यूपी पुलिस की करतूत : किडनैप किशोरी की बरामदगी के लिए मां से कराए फ्लाइट के टिकट, शर्मनाक!