Saharanpur News : एयरपोर्ट उद्धघाटन समारोह में मंत्रियों और विधायकों के साथ धक्का मुक्की, सुरक्षा कर्मियों ने की बदसलूकी 

सहारनपुर : सरसावा सिविल एयरपोर्ट उद्घाटन के मौके पर उस वक्त धक्का मुक्की हो गई जब पास दिखाने के नाम पर BJP के मंत्रियों, विधायकों, और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। लोक निर्माण विभाग मंत्री बृजेश सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, रामपुर मनिहारान से विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक नरेश सैनी समेत सभी नेताओं के साथ धक्का मुक्की की गई।

ये भी पढ़िए … सहारनपुर मंडल को पीएम मोदी का दीवाली का तोहफा, कल देंगे एयरपोर्ट का करेंगे वर्चुअल उद्धघाटन

हालांकि इस दौरान सभी नेता खुद का परिचय देते रहे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने कोई सुनवाई नही की और टर्मिनल के भीतर जाने से जबरन रोकने का प्रयास किया। इतना ही नही धक्का मुक्की कर दुर्व्यवहार भी किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी तमाशबीन की तरह मुखदर्शक बने रहे। जिससे कार्यक्रम में प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरत की बात तो ये है मंत्रियों और विधायकों के गनर भी कुछ नही कर पाए।

ये भी पढ़िए … पीएम मोदी ने सहारनपुर वासियों को दिया दीवाली का तोहफा, एयरपोर्ट का किया उद्धघाटन, सरसावा से उड़ान भरेंगे विमान 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts