सहारनपुर : सहारनपुर के थाना नानाैता इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव खुडाना के शमशान घाट में नीम के पेड़ पर प्रेमी युगल के शव लटके मिले। प्रेमी जोड़े की शव मिलने से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिंक टीम ने शवों को उतार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक साथ युवती-युवती के शव लटके मिलने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह गांव खुडाना के ग्रामीण सैर के लिए निकले तो उनकी नजर गांव के बाहर शमशान घाट में नीम के पेड़ पर पड़ी। जहां पेड़ पर एक युवक-युवती के शव लटके हुए थे। दोनों के गले में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगी हुई थी। पास में एक मोटर साइकिल भी खड़ी हुई थी। ग्रामीण की सुचना पर ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मामले की सुचना पुलिस को दी तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। माैके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने शवों को नीचे उतरवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Saharanpur News
गूगल से सीखा मर्डर का तरीका, फिर कर दी पत्नी की हत्या, पत्नी की मुठी से खुला हत्या का राज
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से प्रेमी जोड़े के शवों की पहचान कराई तो युवक की पहचान खुडाना निवासी 22 वर्षीय सचिन सैनी पुत्र लक्ष्मी चंद सैनी और युवती की पहचान थाना बड़गांव इलाके के गांव दल्हेडी निवासी 20 वर्षीय सलोनी के रूप में हुई है। सुचना मिलते ही युवक-युवती के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस जांच में पता चला कि युवक-युवती दोनों एक ही बिरादरी के हैं और आपस में रिश्तेदार थे। प्रेमी जोड़े के शव मिलने की सुचना इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। Saharanpur News
देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन कोई भी प्रेमी जोड़े के आत्मघाती कदम उठाने की वजह बताने को तैयार नहीं है। हालांकि दबी आवाज में कुछ लोगो ने बताया कि युवक-युवती रिश्ते में मामा-भांजी थे और दोनों के बीच प्रेम सबंध चल रहा था। मामा-भांजी का रिस्ता होने के चलते दोनों के परिजनों को स्वीकार नहीं था। शायद यही वजह है कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। Saharanpur News
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नानौता इलाके के गांव खुडाना में रेलवे फाटक शमशान घाट स्तिथ नीम के पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके मिले हैं। युवक-युवती आपस में रिश्तेदार थे दोनों के बीच प्रेम सबंध थे। पुलिस जांच में प्रेम सबंधो के चलते ही दोनों की खुदखुशी करना पाया गया है। जबकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जाँच कर रही है। घटनास्थल की भी जांच की जा रही है। ग्रामीणों और आसपास के अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर घटना की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...