सहारनपुर : सहारनपुर के कलेक्ट्रेट तिराहे पर उस वक्त हंगामा हो गया जब ट्रेफिक पुलिस ने ऑटो का चालान करने की कशिश की। ऑटो में बैठी चालक की पत्नी ने न सिर्फ चालान करने से रोक दिया बल्कि पुलिस के रवैये से नाराज होकर जमकर हंगामा काटा। महिला और ऑटो चालक ने पुलिस कर्मियों को खूब खरी खोटी सुनाई। महिला का आरोप है कि वे अपने ऑटो में निजी काम से आये थे लेकिन पुलिस ने बिना पूछताछ किये ही चालान करने का प्रयास किया। इस दौरान बीच सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में ट्रेफिक इंचार्ज ने मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया।

आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर एक ऑटो चालक अपनी पत्नी के साथ सहारनपुर आया हुआ था। जैसे ही उनका टेंपो कलेक्ट्रेट तिराहे पर पहुंचा तो वहां मौजूद ट्रेफिक पुलिस ने टेंपो रोक लिया। ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक कर चालान काटने की कोशिश की। इसी बात को लेकर महिला और पुलिस के बीच में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस नोकझोंक और ड्रामे में बदल गई। टेंपो में बैठी महिला ने सड़क पर उतर कर हंगामा शुरू कर दिया। महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मौके पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगने से जाम भी लग गया। महिला ट्रेफिक पुलिस कर्मियों के साथ लड़ने लगी तो महिला के पति ऑटो चालक बीच-बचाव करने लगे। लेकिन गुस्साई महिला अपने पति की भी सुनने को तैयार नहीं है।

महिला हाईवोल्टेज ड्रामा इतना बढ़ गया कि ट्रेफिक इंचार्ज को मौके पर आकर मामला शांत करना पड़ा। महिला का आरोप है कि ट्रेफिक पुलिस कर्मी ने उनके साथ मारपीट की है। जबकि इन्होने पुलिस को पनि समस्या भी बताई। लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं और उनके टेंपो का चालान कर दिया। महिला कहना है कि पुलिस कर्मी ने उसके पति को डंडे से मारा है जिसके बाद उन्हें गुस्सा आया और हंगामा करना पड़ा। महिला पुलिस को खरी खोटी सुनाते हुए मोबाइल से वीडियो भी बनाती नजर आई। एसपी ट्रेफिक सिदार्थ वर्मा का कहना है कि महिला के पति के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। पुलिस कर्मियों ने टेंपो के कागज के साथ ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा तो महिला भड़क गई। जिसके बाद उसने बीच सड़क पर हंगामा किया है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। जांच उपरान्त उचित कार्यवाई की जायेगी।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...