सहारनपुर : नगरायुक्त संजय चौहान ने निर्देश दिए कि महानगर में जिन शौचालयों में बोरिंग या पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं है, ऐसे शौचालयों की सूची बनाएं और उन पर रखे टैंक में गाड़ी से दिन में दो बार आवश्यक रुप से पानी भरवाएं। वह आज दोपहर में कम्पनी बाग में बनाये गए शौचालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे थे। नगरायुक्त ने पिंक शौचालय का संचालन कर रही एजेंसी द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त न रखने के लिए उसके बिल से कटौती के निर्देश दिए।

नगरायुक्त संजय चौहान आज दोपहर अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह व जेडएसओ राजीव चौधरी तथा अन्य अधिकारियों के साथ कम्पनी बाग पहुंचे और हाल ही में निर्मित शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जब नवनिर्मित शौचालय में पानी की व्यवस्था के बारे में पूछा तो जलकल विभाग के जेई ने बताया कि बोरिंग सही न होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, अब दोबारा बोरिंग कराया जा रहा है।
इस पर नगरायुक्त चौहान ने निर्देश दिए कि महानगर में जितने भी ऐसे शौचालय है जहां बोरिंग या पाइप लाइन का कनेक्शन नहीं है, ऐसे शौचालयों की सूची बनाएं और उन पर रखे टैंक में गाड़ी से दिन में दो बार पानी भरवाएं। उन्होंने कहा कि पानी के बिना शौचालय का उपयोग कैसे किया जा सकता है। एक दूसरे शौचालय में भी लाईट खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं पायी गयी।
महिलाओं के लिए विशेष रुप से बनाये गए पिंक शौचालय में भी नेपकिन मशीन ठप्प पायी गयी। शौचालय पर तैनात महिला कर्मचारी ने बताया कि उक्त नेपकिन मशीन काफी समय से खराब है। इस पर नगरायुक्त ने शौचालयों की सही देख रेख न करने पर स्वास्थय विभाग के प्रति नाराजगी जतायी। उन्होंने पिंक शौचालय का संचालन कर रही एजेंसी के बिल से कटौती करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शौचालयों के रखरखाव में लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...