सहारनपुर : महापौर डॉ. अजय कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर से जुडे़ प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों एवं शहीद भगतसिंह की फांसी पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने वाले जस्टिस आगा हैदर सहित शहीदों की प्रतिमाएं तथा काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रतीक रुप में टेªन का मॉडल स्थापित करने की पुनः मांग की है। रेल मंत्री को सम्बोधित पत्र महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज रेलवे के सहायक मंडलीय अभियंता सुशील कुमार को सौंपा।
महापौर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में सहारनपुर के स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए उनसे जुडे़ शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं रेलवे स्टेशन पर स्थापित करने की अपनी मांग दोहराई है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व भी महापौर ने रेल मंत्री को इस सम्बंध में विस्तार से चर्चा करते हुए पत्र सौंपा था जिस पर रेल मंत्री ने सैद्धान्तिक रुप से सहमति जतायी थी। उसी संदर्भ में महापौर ने पुनः केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि रेल मंत्रलाय के इस कदम से आजादी के अमृत महोत्सव की भी सार्थकता बढे़गी और सहारनपुर के लोग भी अपने बुजुर्गों के बलिदान के बारे में जानकर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करेंगे। Saharanpur News
नगर निगम ने स्मार्ट सिटी सहारनपुर में लगाए एक लाख पौधे, महापौर बोले- हमने अपनी जीवन शैली से प्रकृति को विषाक्त बनाया
महापौर डॉ. अजय कुमार ने इसके अलावा शहीद भगतसिंह की फांसी पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने वाले जस्टिस आगा हैदर, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस और कोतवाली से यूनियन जैक उतार कर तिरंगा फहराने वाले सहारनपुर के खजूरी अकबरपुर निवासी अमर शहीद जगदीश वत्स, ‘सहारनपुर के गांधी’ के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार एवं भगत सिंह की नौजवान सभा के सहारनपुर संयोजक ललता प्रसाद बंसल (उपनाम अख्तर), प्रख्यात पत्रकार, साहित्यकार व स्वतंत्रता सेनानी पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, आजादी के जनजागरण के लिए सौ युवतियों सहित करीब डेढ़ हजार युवाओ की सेना गठित करने वाले स्वतंत्रता सेनानी व विधायक महंत जगन्नाथ दास, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनुयायी ताम्रपत्र प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी, स्वतंत्रता सेनानी व संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य ठाकुर फूलसिंह की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग की है। Saharanpur News
महापौर और नगरायुक्त ने किया ‘‘कांवड़ यात्रा-2024 व्यवस्था विवरण पत्रिका’’का लोकार्पण
रहीम की दूकान चालयेगा राम, फैसले के बाद दुकानदारों की बढ़ी बेचैनी