सहारनपुर : स्मॉर्ट सिटी सहारनपुर के महापौर डॉ.अजय कुमार इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि महापौर अजय सिंह न सिर्फ निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं बल्कि कार्यदायी संस्थाओं और ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं निर्माण कार्यों में मानकों के विपरीत सामग्री पाए जाने पर ठेकेदारों का भुगतान पर भी रोक लगाई जा रही है। शुक्रवार को महापौर ने वार्ड 28 और 33 में नाला व सड़क निर्माण का निरीक्षण कर ठेकेदार और निगम अधिकारियो को फटकार लगाईं। निर्माण सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं मिलने पर सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं।
महापौर डॉ. अजय सिंह ने नगर निगम के ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण कार्य करें अन्यथा निगम छोड़कर कहीं और जाकर काम करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। महापौर ने निर्माणाधीन नाला व सड़क निर्माण कार्य स्थल से निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर की कार्यवाई से ठेकेदारों में हड़कंप की स्तिथि बनी हुई है।
दरअसल महापौर डॉ. अजय कुमार ने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत रखते हुए आज निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता रतन पाण्डेय व अवर अभियंता अनुज को साथ लेकर वार्ड नंबर 28 में चल रहे नाला निर्माण कार्य तथा वार्ड 33 में बन रही सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता में काफी कमियां पायी गयी। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्माण सामग्री से तत्काल सैंपल लेकर जांच कराने ओर दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निगम के विकास कार्यो में कोई लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि निगम से सम्बंधित ठेकेदार निगम में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें अन्यथा निगम छोड़कर अन्यत्र जाकर काम करें।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...