Saharanpur News : महापौर व नगरायुक्त ने महाड़ी स्थल का किया निरीक्षण, ऐतिहासिक मेला गुघाल की तैयारियों की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

Saharanpur News
सहारनपुर : सहारनपुर नगर आयुक्त ऐतिहासिक मेला गुघाल की तैयारियों को लेकर एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। गोगा म्हाड़ी पर आने वाले लाखों श्रदालुओं की सुविधाओं के साथ साथ व्यवस्थाओं में जुटे हैं। मंगलवार को महापौर डॉ. अजय कुमार के साथ नगरायुक्त संजय चौहान ने गोगा म्हाड़ी स्थल का निरीक्षण किया है। जहां मेले की व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कुछ लोगों की शिकायत पर नगरायुक्त ने म्हाड़ी और छड़ी के नाम पर हो रही वसूली को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति महाड़ी स्थल पर चंदा वसूली नहीं करेगा।
Saharanpur News
आपको बता दें कि राजस्थान के बागड़ के बाद सहारनपुर के गंगोह रोड़ स्तिथ गोगा म्हाड़ी पर विशाल ऐतिहासिक मेला लगता है। यह मेला “मेला गुघाल” के नाम से जाना जाता है। मेला गुघाल के दौरान जाहरवीर गोगा जी के दर्शन करने उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से लाखो श्रदालु आते हैं। गोगा म्हाड़ी पर छड़ियां चढ़ा कर श्रदालु मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि गोगा म्हाड़ी पर छड़ी चढ़ाने से सबकी मनोकामनाएं पूरी होती है। यही वजह है कि मेला गुघाल से पहले ही सहारनपुर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट जाता है। Saharanpur News
ये भी पढ़िए …  रेलवे स्टेशन पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं के लिए महापौर ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
Saharanpur News
मंगलवार को महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त संजय चौहान अपर नगरायुक्त राजेश यादव और अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव के साथ म्हाड़ी स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने मेला गुघाल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई दुरुस्त रखने तथा सड़कों आदि पर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए। इस दौरान महापौर और नगरायुक्त ने निर्माणाधीन पिंक शौचालय का भी निरीक्षण किया और कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के साथ ही शौचालय को बाउंड्री के अंदर रखने के निर्देश दिए। पंकज उपाध्याय सहित छड़ियों के अनेक भगतों व पार्षद संजय सैनी ने महापौर व नगरायुक्त को बताया कि पीछे से रास्ता खुला होने के कारण असामाजिक तत्वों ने महाड़ी स्थल को असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना लिया है अतः पीछे की ओर महाड़ी की चारदीवारी बनवाकर महाड़ी स्थल को सुरक्षित किया जाए। Saharanpur News
ये भी पढ़िए …  कीटनाशी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही
Saharanpur News
महापौर व नगरायुक्त ने निर्माणाधीन सरोवर का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली। नगरायुक्त ने महापौर को बताया कि सितंबर तक सरोवर का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। महाड़ी के भगतों ने सरोवर का नाम गोगावीर महाराज के नाम पर रखने तथा सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। कुछ लोगों की शिकायत पर नगरायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महाड़ी सुधार या छड़ी के नाम पर कोई व्यक्ति महाड़ी स्थल पर चंदा वसूली नहीं करेगा। इस दौरान पार्षद संजय गर्ग, मुकेश गक्खड़, संजय सैनी, मनोज प्रजापति व राजेंद्र कोहली आदि भी मौजूद रहे। Saharanpur News
ये भी पढ़िए …  नगरायुक्त संजय चौहान ने सी एण्ड डी एस पर 25 हजार का जुर्माना, व्यवस्थित करने के दिए निर्देश
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts