सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे कर रही हैं वहीं दवाई माफिया नकली दवाइयां सप्लाई कर न सिर्फ सरकार के दावों को ठेंगा दिखा रहे हैं बल्कि मरीजों के जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर का है जहां एसिडिटी नियंत्रित करने और विटामिन की कमी दूर करने वाली टेबलेट का सैंपल फेल हो गया है। ये सैंपल जून माह में दो मेडिकल स्टोर से लिए गए थे। सैंपल फेल होने पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने दवा कंपनी को नोटिस दिया है। खरीद-बिक्री पर भी रोक लगा दी है। दवा को जहां से सप्लाई किया गया था, वहां से वापस मंगवाने के निर्देश भी दिए हैं।
आपको बता दें कि सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 26 जून 2024 को दिल्ली रोड स्थित नेशनल मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान एसिडिटी नियंत्रित करने में इस्तेमाल होने वाले कैप्सूल के सैंपल लिए गए थे। 29 जून को बेहट रोड पर नाजिरपुरा स्थित स्टैंडर्ड मेडिकल स्टोर से मल्टी विटामिन टेबलेट के सैंपल भरे गए थे। इसके अलावा दवाइयों का रिकॉर्ड भी चेक किया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने दवाइयों के सेंपल लेकर टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिए थे। जहां जांच में दोनों दवाइयों के सेंपल फेल हो गए।
ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे ने बताया कि ये दवाएं उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बनती है। दोनों ही दवाएं मानक पर खरी नहीं उतरीं। ऐसे में औषधि प्रशासन विभाग ने निर्माता और फर्म को नोटिस जारी किया है। कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह इन दवाओं को जहां से सप्लाई किया गया है, वहां से वापस मंगवाए, ताकि आगे वितरण से बचा जा सके। जिससे मरीजों को इन दवाइयों से होने वाले साइड इफेक्ट से बचाया जा सके।
जिले के मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतर रहीं। प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हो रहा है। यह पहली बार नहीं है कि दवाओं के नमूने फेल हुए हों, इससे पहले भी कई बार नमूने फेल हो चुके हैं। ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे ने बताया कि दोनों मेडिकल स्टोरों से लिए गए नमूने फेल हुए हैं। नमूने फेल होने के बाद संबंधित फर्म को नोटिस भी जारी किया गया है। बाजारों में दवाओं की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। Saharanpur
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...