Saharanpur News : देहरादून में जहरीले कुट्टू से सैकड़ों लोग बीमार, सीएम धामी के निर्देश पर सहारनपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी जारी, कुट्टू समेत कई समानों के लिए सेंपल

Raid on buckwheat flour

सहारनपुर/देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद देहरादून से लेकर सहारनपुर तक हड़कंप मचा हुआ है। सीएम धामी के निर्देश पर सहारनपुर थाना नगर कोतवाली इलाके के मोरगंज और दाल मंडी के पुल के पास खाद्य विभाग की टीमों की छापेमारी लगातार जारी। जानकारी के मुताबिक़ सहारनपुर की सहाय ट्रेडर्स (फर्म) के नाम से खराब कुट्टू का आटा सप्लाई किया गया था। जिला प्रशासन और खाद्य विभाग उक्त फर्म की तलाश में जुटा हुआ है। सूत्रों की माने तो इस नाम से अभी तक कोई फर्म पकड़ में नहीं आई है। खाद्य विभाग की टीम ने करीब 59 कट्टे कुट्टू के आटे के कट्टों को जब्त कर लिया है। साथ ही यहां से कुट्टू के आटे के दो, मिर्च पाउडर का एक और बेसन का एक सैंपल भी लिया गया है।

Raid on buckwheat flour
आपको बता दें कि रविवार को पहला नवरात्र था जिसके चलते भारत वर्ष के सनातन प्रेमियों ने व्रत रखा हुआ था। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। जिनकों आनन फानन में देहरादून के अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। 100 से ज्यादा लोग फ़ूड पोइज़निंग का शिकार होने पर राजधानी देहरादून में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खुद अस्पताल पहुंच कर बीमार लोगों का हालचाल जाना और कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए।

Raid on buckwheat flour

सीएम धामी ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से हुए फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार लोगों की संख्या बढ़ सकती है। सरकार किसी भी सूरत में मिलावटखोरों को नहीं बख्शेगी। मरीजों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है। किन लोगों की वजह से यह घटना हुई है, स्वास्थ्य सचिव को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जांच इ पाया गया कि जिस आटे को खाने से लोग बीमार हुए हैं वह आटा सहारनपुर की एक फर्म से लाया गया था। सीएम धामी के निर्देश पर उत्तराखंड की खाद्य विभाग की टीम ने सहारनपुर में छापेमारी शुरू कर दी।

दरअसल जनपद सहारनपुर उत्तराखंड का सबसे नजदीकी जनपद है जहां से ज्यादातर जरूरत का सामान यहीं से उत्तराखड में सप्लाई किया जाता है। नवरात्र में व्रत के लिए सहारनपुर जिले से ही बड़ी मात्रा में कुट्टू का आटा उत्तराखंड सप्लाई किया गया था। जिसके कारण काफी लोग उपवास खोलने के दौरान बीमार पड़ गए। जिसको लेकर सहारनपुर जिला पुलिस प्रशासन की टीम अलर्ट पर हैं और बड़े स्तर पर छापेमारी भी जारी है। सहायक खाद्य आयुक्त पवन कुमार कि मोरगंज मार्केट और दाल मंडी पुल के पास कई व्यपारियों के यहां छापेमारी की जा रही है। जिले के बड़े सप्लायर राजेंद्र कुमार एंड संस के यहां भी छापेमारी की है। यहां से कुट्टू के आटे के दो, मिर्च पाउडर का एक और बेसन का एक सैंपल भी लिया गया है। Raid on buckwheat flour

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts