सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के जिला अस्पताल में सात साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह चार बजे अस्पताल के गार्ड ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है। परिजनों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। आनन फानन में अस्पताल प्रशासन ने आरोपी गार्ड को नौकरी से हटाकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज भी नहीं कराई।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बीमारी के चलते एसबीडी जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी सात साल की बेटी भी उसके साथ अस्पताल में आई थी। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे सुरक्षा गार्ड ने बच्ची से छेड़छाड़ कर दी। सुबह परिजनों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले की शिकायत प्रमुख अधीक्षक से की गई। प्रमुख अधीक्षक ने सुरक्षा गार्ड एजेंसी के मालिक को फोन कर अस्पताल बुलाया। इसके बाद दोनों पक्षों की बात सुनी गई। परिजनों ने गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में प्रमुख अधीक्षक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया। क्योंकि गार्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन अस्पताल में तैनात है।